पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वाहनों को खड़ी करने में पार्किंग एक बड़ी बाधा थी जिसे अब दूर कर लिया गया है। जल्द ही अस्पताल कैंपस में मल्टीपल पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगा। वाहनों के पार्किंग के लिए पीएमसीएच में मल्टीपल पार्किंग निर्माण पर मुहर लग गई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बीते दिन बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों के साथ पीएमसीएच का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति और पीएमसीएच के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें सेंट्रल डिस्पेंसरी की जमीन पटना यूनिवर्सिटी के जगह पीएमसीएच को देने पर सहमति बनी। इससे संबंधित प्रक्रिया 15 दिनों के अंदर पूरी करनी है।
बता दें कि मल्टीपल पार्किंग भवन निर्माण का जिम्मा एलएनटी कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 900 गाड़ियां पार्क करने की क्षमता मल्टीपल पार्किंग में होगी। पीएमसीएच गंगा पाथवे से जुड़ गया है, और परिसर में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है जिससे चिकित्सा कर्मचारियों और मरीजों को गाड़ी पार्क करने में काफी दिक्कत हो रही है। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि मल्टीपल पार्किंग का निर्माण एजेंसी बहुत जल्द पूरा करें। इन दिनों गंगा पाथवे से आ रही गाड़ियां पीएमसीएच के स्त्री या प्रसूति रोग विभाग के अधीक्षक-प्राचार्य कार्यालय के बीच पार्क किए जाते हैं। तैनात सुरक्षाकर्मियों को अवैध गाड़ियां और एंबुलेंस हटाने का निर्देश दिया गया था।
आम लोग पीएमसीएच के रास्ते का नहीं कर सकते इस्तेमाल
उधर, पीएमसीएच गंगा पाथवे से जुड़ गया है जिसके बाद आमजन भी अशोक राजपथ की तरफ निकलने के लिए इस रूट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जिस पर नकेल कसा जा रहा है। पीएमसीएच के प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को या कहा गया है कि अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मियों को ही इस रास्ते से जाने की अनुमति दें। जो लोग सुरक्षाकर्मी से बहस कर पीएमसीएच के रास्ते अशोक राजपथ या फिर महेंद्रु की तरफ जाना चाहते हैं, उनको पिटा जा रहा है। सोमवार और मंगलवार को ऐसे लोगों को पीएमसीएच के सुरक्षाकर्मियों ने पिटाई की।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023