Reliance Jio ने नए अध्‍यक्ष आकाश अंबानी है कितने पढ़े-लिखें, क्या विरासत में मिल गई कंपनी?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industry) के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जिओ इन्फोकॉम (Reliance Jio) यानी टेलीकॉम कंपनी की कमान अपने 30 साल के बेटे (Mukesh Ambani Son) अकाश अंबानी (Akash Ambani) को थमा दी है। आकाश अंबानी रिलायंस जिओ के नए अध्यक्ष (Akash Ambani become New chairman of Reliance Jio) बन गए हैं। बता दें इससे पहले आकाश अंबानी अंबानी बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। अकाश अंबानी ने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। कंपनी के बोर्ड ने भी आकाश अंबानी की बतौर अध्यक्ष नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Akash Ambani

आकाश अंबानी बनें Reliance Jio के नए अध्यक्ष

बता दें मुकेश अंबानी रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के अलावा जिओ डिजिटल सेवा ब्रांड के मालिक और प्रमुख कंपनी जिओ प्लेटफार्म लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहेंगे, लेकिन रिलायंस जिओ इन्फोकॉम टेलीकॉम की कमान अब आकाश अंबानी के हाथ में होगी। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रिलायंस जिओ इन्फोकॉम के नए अध्यक्ष आकाश अंबानी कितने पढ़े लिखे हैं?

Akash Ambani

कितने पढ़े-लिखे हैं मुकेश अंबानी?

आकाश अंबानी का जन्म अंबानी परिवार में 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था। उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के कैपिटल स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। बता दे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल एक ऐसा स्कूल है, जिसमें देश के मशहूर उद्योगपतियों, मशहूर एक्टर-एक्ट्रेस के बच्चे पढ़ते हैं। इस स्कूल को मुकेश अंबानी ने अपने पिता की याद में खोला था।

Akash Ambani

अमेरिका से की बिजनेस की पढ़ाई

साल 2003 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को नंबर वन इंटरनेशनल स्कूल का खिताब भी मिला था। इसी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई करने के बाद आकाश अंबानी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय में चले गए, जहां से उन्होंने साल 2013 में बिजनेस कॉमर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की।

Akash Ambani

जीओ 4G को खड़ा करने में निभाई अहम भूमिका

जिओ के 4G इको सिस्टम को खड़ा करने में भी आकाश अंबानी ने अहम भूमिका निभाई थी। साल 2015 में ईशा अंबानी के साथ मिलकर आकाश अंबानी ने भारत में जिओ की 4G सर्विस को शुरू किया था। इसके साथ ही आकाश अंबानी ने दुनिया भर की कई बड़ी कंपनियों के जरिए जिओ में निवेश के श्रेय का खिताब अपने नाम किया। आकाश अंबानी ने अपनी कंपनी को ग्लोबल दर्जा दिलाने के लिए इन्वेस्टर्स को खुद ही इकट्ठा किया था।

Akash Ambani

गौरतलब है कि रिलायंस रिटेल और रिलायंस जिओ परिवार के तेल से लेकर दूरसंचार समूह की सहायक कई कंपनियां है, जिनमें करीबन 217 अरब डॉलर की इन्वेस्मेंट हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक प्रमुख फॉर्म है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक के पद पर कार्यरत हैं।

Kavita Tiwari