भोजन की बढ़ रही डिमांड और खेती योग्य जमीन में तेजी से गिरावट के चलते कृषि प्रोडक्ट्स की मांग में तेजी से बढ़ोतरी आई है। कृषि के लिए उपलब्ध जमीन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए उन्नत किस्म वाले बीज (Seed Business) का इस्तेमाल किया जाता है। खेती के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में बीज को रखा जाता है, जिस पर अन्य खेती आदानों की दक्षता का इस्तेमाल निर्भर रहता है। बता दें कि उन्नत किस्म के प्रमाणित बीज प्रोडक्शन के लिए बेहद कुशल तकनीक की जरूरत होती है। बीज के अंकुरण और उच्च शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु कई कठोर जरूरतों को पूर्ण किया जाना चाहिए जो उन्नत और अच्छी उपज के लिए बेहद जरूरी है।
बेस्ट किस्म के बीजों के साथ शुरु करें बिजनेस
बीज उत्पादन के लिए कुशल खरपतवार और बेस्ट कल्चरल प्रैक्टिस, कीट , रोग व नियंत्रण की जरूरत होती है। बेहतर सिचांई, उत्तम खाद एवं कुछ अन्य विशेष कार्यों की उसमें आवश्यकता होती है। इस व्यापार में बहुत बारीकी से सर्टिफिकेशन प्रकिया होता है तथा पूरे सत्र में विस्तार रुप से टेस्ट होता है। प्रमाणित बीज प्रोडक्शन एक लाभदायक बिजनेस है। कोई भी आदमी एक या दो फसलों पर ध्यान देते हुए छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू कर सकता है।
बता दें इस बिजनेस को शुरू करने के लिए समतल या उपजाऊ जमीन चाहिए । खास बात ये है कि ये जमीन फसल के लिए हानी देने वाले खरपतवारों से मुक्त होनी चाहिए। ऐसे में यदि आपके पास खुद की जमीन नहीं हो तो ऐसी स्थिति में अनुबंध के तहत जमीन लेकर बिजनेस शुरू करना भी एक अच्छा ऑप्शन है। अनुबंध खेती कंपनी और किसान के बीच द्विदलीय समझौता है।
प्रमाणित बीज के भंडारण की जरूरत होती है। साथ ही शुद्धता और सरकारी अनुकरण के मानकों के अनुपालन हेतु एजेंसी एक मान्यता प्राप्त लैब में आपके बीजों का सत्यापन और परीक्षण करेगी। इस प्रकिया के तहत यह बीज जटिल ग्रेडिंग प्रोसेस से बीज गुजरते हैं, जिसके बाद इन्हें ऑफिशियली रुप से प्रमाणित बीज को टैग मिल जाता है। बता दें कि बीज का बिजनेस वैश्विक मार्केट में तेज गति से अपने पैर पसार रहा है। वैश्विक बाजार की कीमत 2014 में 53.76 अरब डॉलर थी। वर्ष 2015 से 2020 तक 9.4 प्रतिशत की सीएजीआर पर 2020 तक यह आंकड़ा 92.04 अरब डॉलर का स्तर पार कर गया है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023