देशभर के तमाम हिस्सों में इन दिनों साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अब साइबर क्राइम करने वाले जालसाज नए पैटर्न के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं। इसके लिए वह जो तरीका अपना रहे है, वह हर इंसान की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। यही वजह है कि लोग इन जाल सांसों के जाल में आसानी से फंस रहे हैं। दरअसल इन दिनों जालसाज बिजली का बिल (Electricity Bill Fraud Alert) देने के नाम पर लोगों को ऐसे मैसेज कर रहे हैं कि लोग हड़बड़ाहट में उस पर क्लिक कर रहे हैं और कुछ ही मिनटों में उनका बैंक अकाउट (Bank Account Fraud) खाली हो जाता हैं। ऐसे में अगर आपको भी इस तरह का मैसेज आता है तो जरा सावधान हो जाइए।
बिजली बिल के नाम पर हो रही धोखाधड़ी
धोखाधड़ी करने वाले अब एक अलग ही पैतरा आजमा रहे हैं और लोगों को फर्जी मैसेज भेज कर मिनटों में उनके बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं। धोखा देने वाले यह साइबर क्रिमिनल मोबाइल पर बिजली के फर्जी बिल के मैसेज भेज कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। दरअसल यह मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं कि आप की बिजली सप्लाई आज रात ही काट दी जाएगी, क्योंकि अब तक आपका पुराना बिल अपडेट नहीं हुआ है।
इस तरह के फर्जी मैसेज देख कर न घबरायें
ऐसे में आप इस मैसेज को देखते हैं तो इस चिलचिलाती गर्मी में बिजली के कट जाने से घबरा जाते हैं और जल्दबाजी में इस पर क्लिक कर देते हैं। कई बार यह साइबर क्रिमिनल लोगों को अपने इस मैसेज में एक अनजान नंबर भी देते हैं, जिस पर कॉल करने के लिए कहा गया है। नंबर पर कॉल करने के बाद यह धोखेबाज ठग लोगों को अपनी बात में फंसाते हैं और उनसे बिल पेमेंट करने के लिए कहते हैं। साथ ही चेतावनी भी देते हैं कि अगर आपने पेमेंट नहीं की तो आज ही आपका बिल कनेक्शन काट दिया जाएगा।
एक कॉल के बाद आप हो जाते हैं कंगाल
जो लोग बिल पेमेंट के लिए हामी भरते हैं यह लोग उन्हें पेमेंट करने के लिए फर्जी लिंक भेजते हैं और जैसे ही लिंक पर क्लिक किया जाता है, तो बैंक अकाउंट से पैसा निकलना शुरू हो जाता है और लोग पलभर में ही कंगाल हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपको भी इस तरह के मैसेज आते हैं तो बता दें कि बिजली विभाग लोगों को इस तरह के कोई भी फर्जी मैसेज नहीं भेजता। इस तरह के कॉल या मैसेज आने पर आप सावधान हो जाइए।
सावधान रहें, सतर्क रहें
इस तरह के फर्जी बिल को लेकर बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की ओर से लोगो को जागरूक करते हुए यह जानकारी साझा की गई है कि बिजली काटने, बिल भुगतान आदि के संबंध में आ रहे फर्जी मैसेज से सावधान रहें। अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही एसएमएस मेल के जरिए किसी भी अनजान नंबर पर कॉल करें। बीवाईपीएल बिलों का भुगतान केवल बीएसईएस व्हाट्सएप, बीएसईएस वेबसाइट मोबाइल ऐप के जरिए ही किया जाता है। तो इस तरह के फर्जी मैसेज से सावधान रहें, सतर्क रहें।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024