पटना (Patna) को नवनिर्मित जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) उद्घाटन होने के बाद से ही लगातार चर्चा का केंद्र बना हुआ है। शासन-प्रशासन भी इसको लेकर गंभीर है। अब जेपी गंगा पथ के चार जगहों पर गाड़ी पार्क (Patna New Parking Zone) करने की व्यवस्था होगी। बता दें कि जेपी सेतु के दक्षिण और पूर्वी कोने, जनार्दन घाट, एएन सिन्हा संस्थान और बिंद टोली के समीप पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही विधि व्यवस्था बनीं रहे इसके लिए भारी पुलिस बल भी जेपी गंगा पथ पर तैनात किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पुलिस ओपी गंगा पथ व अटल पथ (Atal Path) के मिलान सेंटर पर रोटरी के पास दक्षिण की ओर बनेगा।
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने जारी किये निर्देश
पटना जिले के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जेपी गंगा पथ पर हाईवे पेट्रोलिंग के लिए दो गाड़ियों को नियुक्त करने का फैसला किया है। यह गाड़ियां सघन गश्ती करेगी और यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करेंगी। पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस संदर्भ में जानकारी दी। जेपी गंगा पथ पर सुगम एवं सुचारु तरीके से ट्रैफिक प्रबंधन हो इसके लिए जिले के पुलिस कप्तान मानव जीत सिंह ढिल्लों और डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने विभिन्न अधिकारियों के साथ सोमवार के दिन इसका निरीक्षण किया।
24 घंटे मुस्तैद रहेंगे पुलिसकर्मी
सुरक्षा के मद्देनजर जेपी गंगा पथ पर सोमवार से ही डायल 112 की पुलिस गाड़ी को बहाल कर दिया गया है। इस पुलिस गाड़ी को अटल पथ को जोड़ने वाले गोलंबर के समीप 24 घंटे रहने का निर्देश मिला है। जेपी गंगा पथ के रेंज में पांच थाना आता है, जिनमें दीघा थाना, पाटलिपुत्र, गांधी मैदान, पीरबहोर और बुद्धा कॉलोनी है। सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिये गए है कि वह जगह-जगह पेट्रोलिंग करते रहें। किसी प्रकार की घटना होती है तो संबंधित थानों में मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायें।
दूसरी ओर, पीएमसीएच की व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंगा पथ से पीएमसीएच तक डेडीकेटेड रास्ते से आम जनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। इस डेडीकेटेड मार्ग से केवल अस्पताल के डॉक्टर, कर्मी और एंबुलेंस आवाजाही कर सकते हैं।