Post Office Scheme: खाताधारक है तो जल्द उठाये इस सुविधा का लाभ, मालामाल हो जायेंगे आप

पोस्ट ऑफिस (Post Office) के ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है। दरअसल पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा (Post Office New Facility) की शुरुआत कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी पोस्ट ऑफिस के ग्राहक हैं, तो 20 मई से लागू हुए पोस्ट ऑफिस के इस नए नियम का फायदा उठा सकते हैं जिसके तहत अब उस ऑफिस में अकाउंट (Post Office Account Holder) रखने वाले ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (Post Office electronic fund transfer) कर सकते हैं।

Post Office

पोस्ट ऑफिस में शुरू हुआ इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर

गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस विभाग की ओर से इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि पोस्ट ऑफिस की ओर से की NEFT और RTGS की सुविधा शुरू कर दी गई है। पोस्ट ऑफिस ग्राहक इसका फायदा उठा सकते हैं और एक झटके में अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Post Office

24/7 दिन के लिए शुरू हुई सुविधा

पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी की गई इस जानकारी में यह भी बताया गया है कि पोस्ट ऑफिस में 18 मई से एनईएफटी (NEFT) की सुविधा की शुरुआत की गई है। हालांकि आरटीजीएस (RTGS) की शुरुआत 31 मई से की गई। इन दोनों तरीकों से अब पोस्ट ऑफिस ग्राहक बड़ी आसानी से अपना पैसा किसी भी वक्त ट्रांसफर कर सकते हैं। बता दे पोस्ट ऑफिस की ओर से शुरू की गई इस सुविधा का लाभ अब इसके ग्राहक 24 घंटे, सातों दिन और साल के 365 दिन उठा सकते हैं।

Post Office

मालूम हो कि मौजूदा समय में सभी बैंकों में NEFT और RTGS सुविधा मिल रही है ऐसे नियर पोस्ट ऑफिस में भी इस सुविधा की शुरुआत होने से लोगों को राहत मिलेगी। NEFT और RTGS के माध्यम से एक से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना बेहद आसान है। पल भर में आप अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने पेमेंट कर सकते हैं। यह एक इलेक्ट्रॉनिकली फंड ट्रांसफर का तरीका है जिस के कुछ नियम और शर्तें भी हैं।

Post Office

क्या है NEFT और RTGS की शर्ते

बता दे कि NEFT और RTGS की कुछ खास शर्ते भी है और इसके लिए आपको कुछ चार्जेज भी देने होते हैं। मालूम हो कि अगर आप NEFT करते हैं तो इसमें 10 हजार रुपये तक ल‍िए आपको 2.50 रुपये+जीएसटी चार्ज चुकाना होगा। इसके अलावा 10 हजार से 1 लाख रुपये तक के ल‍िए 5 रुपये+जीएसटी चार्ज देना होगा। वहीं, 1 लाख से 2 लाख रुपये तक के ल‍िए 15 रुपये+जीएसटी और 2 लाख से अध‍िकी पैसे ट्रांसफर करने के ल‍िए 25 रुपये+जीएसटी चार्ज चुकाना पडेगा।

Kavita Tiwari