बिहार में इंटर पास युवाओं के लिए खुशखबरी, डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें आवेदन

बिहार में इंटर पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भविष्य में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह बेहतरीन मौका है। बिहार विद्यालय परीक्षा परिषद (BSEB) ने d.el.ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा (DElEd Entrance Exam 2022) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीते दिन यानी सोमवार से ही d.el.ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन (DElEd Admission 2022 Online Application) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 17 जुलाई, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण या समकक्ष डिग्री वाले कैंडीडेट्स d.el.ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कम से कम 50 फीसद अंक होनी चाहिए। कैंडिडेट्स की आयु न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए।

DElEd Admission 2022

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

बता दें कि दो चरणों में एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन और दूसरे चरण में एग्जाम फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का इंटर एवं मैट्रिक का प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र देना होगा। फॉर्म फिल करने के बाद सभी कैंडिडेट्स को यूजर आईडी व पासवर्ड मिलेगा। एप्लीकेशन में किसी तरह की खामियां होगी तो यूजर आईडी और पासवर्ड के सहारे ऑनलाइन मोड में ही छात्र सुधार कर सकते हैं।‌ किसी तरह की दिक्कत होने पर कैंडिडेट्स बीएसईबी के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

DElEd Admission 2022

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कहां करें

आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य श्रेणी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 960 रुपए भुगतान करने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 760 रुपए निर्धारित है। बीएसईबी की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com या http://biharboardonline.bihar.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू है। बताते चलें कि एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाना है। इस परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे और यह बहुवैकल्पिक होंगे। परीक्षा टोटल 150 मिनट का होगा। हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर एक नंबर कटेगा।