multiple bank account :अगर आपने भी एक से अधिक बैंक में अपना खाता खुलवा रखा है तो आपको यह खबर पढ़नी चाहिए। मल्टीपल बैंक खाते से आपको वित्तीय क्षति के साथ दूसरा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। निवेश और टैक्स विशेषज्ञों का कहना है कि संगल अकाउंट ही रखना चाहिए। वे कहते हैं कि सिंगल बैंक अकाउंट रहने से रिटर्न फाइल करना बेहद आसान होता है। अगर आपने कई बैंकों में अपना खाता खुलवा रखा है तो सबसे पहले आपको मेंटेनेंस का चार्ज देना पड़ता है। बैंक जो सुविधा देती है जैसे कि डेबिट कार्ड चार्ज, एसएमएस सर्विस चार्ज और मिनिमम बैलेंस चार्ज आदि के लिए ग्राहकों से तगड़ा रकम वसूलती है।
कटेंगे पैसे होगा यह बड़ा नुकसान
एक बैंक में खाता रहने से टैक्स भरना भी आसान होता है। आपकी कमाई की तमाम जानकारी एक ही अकाउंट में रहती है। दूसरे बैंकों में खाता रहने से यह कैलकुलेशन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको टैक्स विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया था जिसके बाद समस्याएं बढ़ जाती है। इन सबों के लिए ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान नए प्रणाली की घोषणा की थी नियम के मुताबिक तनख्वाह आमदनी के साथ ही दूसरे सोर्स से होने वाली आमदनी बैंक डिपॉजिट इंटरेस्ट इनकम, कैप्टन इनकम या पोस्ट ऑफिस इंटरेस्ट इनकम जैसी जानकारी पहले से देनी होगी। अब तक यह अलग से टैक्सपेयर्स को कैलकुलेशन करना होता था। कई बार गलती हो जाने के चलते परेशानी भी होती थी। अब पैन कार्ड के माध्यम से आसानी से जानकारी हासिल हो जाएगी।
अगर किसी बचत चालू खाता में एक साल तक किसी तरह का लेन-देन नहीं होता है तो वह अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाता है। ऐसे में बैंक खाते के साथ फर्जीवाड़ा की उम्मीद बढ़ जाती है। बैंकर्स कहते हैं कि एक्टिव एकाउंट के साथ एक्सटर्नल और इंटरनल फर्जी की उम्मीद ज्यादा होती है। ऐसे में सेपरेट लेजर में डिटेल रखा जाता है। मालूम हो कि एचडीएफसी और दूसरी प्राइवेट बैंक मिनिमम बैलेंस चार्ज के नाम पर ग्राहकों से अच्छी खासी रकम वसूलती है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 5000 जबकि शहरी इलाकों के लिए यह 10000 रुपए निर्धारित किया गया है।
बैलेंस मेंटल नहीं करने पर बैंक के द्वारा एक तिमाही की पेनाल्टी 750 रुपए है। मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने में भूल हो जाती है तो बिना किसी कसूर के सैकड़ों रुपए बेवजह देने पड़ सकते हैं। इसका असर सिविल स्कोर पर पड़ता है। अगर आपने कई बैंकों में खाता खुलवा रखा है तो आप की परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में आपको सलाह दिया जाता है कि आप एक ही बैंक में खाता खुलवाएं जिसका फायदा आपको मिलेगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023