Bihar to Chhattisgarh and Bengal buses: बिहार के लोग जो छत्तीसगढ़ और बंगाल आते-जाते हैं उनके लिए खुशखबरी है। बिहार का परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ और बंगाल के लिए 180 बसों का परिचालन करने जा रहा है। दोनों प्रदेशों के बीच 56 रूटों पर 180 बस परिचालन के लिए राज्य परिवहन अथॉरिटी ने रिक्तियां निकाली है। परमिट हेतु वाहन मालिकों से आवेदन मांगा गया है। बिहार से छत्तीसगढ़ और बिहार से बंगाल के बीच पारस्परिक परिवहन समझौता के अंतर्गत तकरीबन 6 दर्जन मार्गो पर बसों का परिचालन करने की तैयारी है। इनमें से अधिकतर रूटों पर पूर्व से ही बसें चलाई जा रही है, लेकिन संख्या कम है।
राज्य का परिवहन विभाग इन रुटों पर बस परिचालन के लिए आवेदन मांगा है जिसके बाद बसों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। घर के पास से ही लोगों को गाड़ी मिलेगा और सुविधा होगी। बिहार से बंगाल और छत्तीसगढ़ के बीच बस चलाने के लिए परिवहन अथॉरिटी ने परमिट की स्वीकृति हेतु गाड़ी मालिकों को ऑनलाइन आवेदन की तारीख का समय 23 जून तक निर्धारित किया है। परिवहन कार्यालय में 24 जून तक एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी जमा करना होगा। परमिट पर मुहर लगाने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के दफ्तर में 8 जुलाई को राज्य परिवहन अथॉरिटी की बैठक होनी है।
बिहार से बंगाल तक बस चलाने के लिए 45 रूट चिन्हित किए गए हैं। सुल्तानगंज से मालदा रूट होते हुए कटिहार, भागलपुर से सिउरी होते हुए झारखंड के दुमका, मरहर से कोलकाता के रास्ते धनबाद, पूर्णिया टू कोलकाता वाया फरक्का, भागलपुर टू दुर्गापुर वाया दुमका रुट पर सबसे अधिक बसों की रिक्तियां निकली है। जबकि बिहार से छत्तीसगढ़ के बीच 28 रूटों पर बस चलाने के लिए रिक्तियां निकाली गई है। परिवहन विभाग की योजना है कि 22 रूटों पर 66 बसों का परिचालन किया जाए। इनमें सबसे अधिक बिहारशरीफ टू अंबिकापुर वाया रांची, दरभंगा टू कुनकुरी वाया रांची, सिवान टू वगीचा वाया अंबिकापुर शामिल है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023