bihar niyojit teacher transfer rules : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। नई तबादला पॉलिसी का नियोजित शिक्षकों को लंबे समय से इंतजार है। वर्तमान नियमों के अनुसार एक जिले से दूसरे जिले नियोजित शिक्षक स्थानांतरित नहीं हो सकते हैं। लंबे समय से शिक्षकों को नई तबादला नीति का इंतजार है। बिहार के शिक्षा विभाग ने इस बाबत फैसला लिया है। फिलहाल नई नीति के लिए शिक्षकों को कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। नई नीति के प्रभावी हो जाने के बाद यह तय हो जाएगा कि जिला के बाहर नियोजित शिक्षक स्थानांतरित हो सकेंगे।
इस माह शुरू हो जाएगी प्रक्रिया
शिक्षा विभाग ने इस संबंध में फैसला लिया है कि प्रदेश के नियोजित शिक्षकों को स्थानांतरण नियोजन इकाई के तहत होगा। शिक्षा माध्यमिक के डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को तबादले के लिए पोर्टल पर काम चल रहा है। वेब पोर्टल तैयार जाने के बाद शिक्षक जिस नियोजन इकाई में सेवा दे रहे हैं, वहीं स्थानांतरण किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि तबादले की प्रक्रिया इस माह से शुरू हो जाएगी और शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिले के शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में लेटर लिखा गया है।
महिला शिक्षक को मिलेगा फायदा
आंकड़ों के अनुसार लगभग 50000 महिला शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें रोजाना परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। पदस्थापित हो जाने के बाद उन्हें एक बार भी स्थानान्तरण होने का फायदा नहीं मिल सका है। बताते चलें कि पिछले 5 साल से शिक्षक संगठनों के द्वारा तबादले को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने नियम भी तैयार किया था। इसके अनुसार सेवा देते रहने के समय शिक्षकों को जिले के अंदर एक ही बार स्थानांतरित होने का मौका मिलेगा और उसमें महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। वर्षों से अपने घर से दूर महिला शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही है, उन्हें लंबे वक्त से नई तबादला नीति का इंतजार है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023