Bihar School Opening: बिहार के स्कूलों की गर्मी की छुट्टी खत्म होने जा रही है कल यानी कि 15 जून को बिहारके सभी सरकारी स्कूल खुल रहे है, परंतु अभी भी गर्मी का सितम पूरे प्रदेश में जारी है। इसी को देखते हुए बिहार के स्कूलों के खुलने का समय जिला स्तर पर निर्धारित किया जा रहा है। पटना जिला की बात करें तो आगामी 30 जून तक यहां के स्कूल सुबह 6:30 से 10:45 तक रहेगा। प्राथमिक विद्यालयों में 10:45 में मध्यान भोजन वितरण किया जाएगा।
जिला के शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश से 15 जून को सभी सरकारी स्कूल खोल दिए जाएंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वर्तमान में बिहार के मौसम की बात करें राजधानी समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे अगले दो-तीन दिनों में मानसून आने की उम्मीद जताई जा रही है।अगर मॉनसून सही तरीके से अपना असर दिखाती है तो मौसम के मिजाज में राहत मिल सकती है, जिसके बाद स्कूलों के टाइमिंग में परिवर्तन किया जा सकता है ।
वहीं केंद्रीय विद्यालय की बात करें तो देशभर में 18 जून को सभी स्कूल खुल रहे हैं। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सभी स्कूल के प्राचार्य को निर्देश जारी कर दिया है।निजी स्कूलों की बात करें तो निजी स्कूल भी एक-एक कर खुलने लगे हैं। कुछ स्कूल अगले हफ्ते तक भी खुल जाएंगे। पटना प्रशासन के ताजा आदेश में निजी स्कूल के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे भीषण गर्मी को देखते हुए निजी स्कूलों सुबह वाले शिफ्ट मे ही स्कूल चला रहे।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024