Tata Nano से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार Microlino ने जीता दिल! सिंगल चार्ज पर चलती है 1 हफ्ते, जानें कीमत?

अगर आप भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम (Petrol-Diesel Price Today) से दुखी हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल का बजट आपकी जेब से बाहर जा रहा है तो आप भी इस इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) को खरीद सकते हैं। खास बात यह है कि यह आपको कम बजट में ना सिर्फ आपकी जरूरत को पूरा करती है, बल्कि आपको बेहतर माइलेज के साथ कई खास फीचर भी उपलब्ध कराती है। इस कार ने मार्केट में लॉन्च होने के साथ ही धमाल मचा दिया है। इसके खास फीचर और बेहतर माइलेज (Best Cheap And Best Electric Car) के चलते ही बाजार में इसके उतरने से पहले ही 30,000 से ज्यादा रिजर्वेशन हो चुके हैं।

Microlino

बाइक कम कार का देती है मजा

मालूम हो कि Microlino डिजाइन एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है। देखने में यह बिल्कुल कार जैसी लगती है, लेकिन इसे एक कार और मोटर बाइक के डिजाइन के बीच में रखा गया है। इसके कई कारण है। बता दे यह कार बहुत ज्यादा कम स्पेस लेती है, लेकिन दूसरी कारों की तरह ही इसे भी चारों ओर से कवर किया गया है। साथ ही इसमें स्टोरेज के लिए भी जगह दी गई है और 2 लोगों के बैठने का स्पेस भी है। इसके साथ ही इसमें 230 लीटर टैंक का स्पेस भी आपको दिया गया है।

Microlino

सिंगल चार्ज पर चलती है 1 हफ्ते

कंपनी द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक शहर में रहने वाले लोग Microlino कार को एक सिंगल चार्ज पर 1 हफ्ते तक चला सकते हैं। टाटा नैनो से भी छोटी Microlino इलेक्ट्रिक कार का वजन सिर्फ 535 किलो का है और इसकी रेंज 230 किलोमीटर तक की है। बता दे यह कार आपको बेहतर स्पीड भी देती है। जारी आंकड़ों के मुताबिक यह 90KM/h की स्पीड से ये सड़क पर दौड़ सकती है और इसके बेस मॉडल में 115 किलोमीटर तक की रेंज भी आपको मिलती है।

Microlino

लॉन्च से पहले ही हो चुकी है 30,000 बुकिंग

बता दे Microlino यूरोप का एक Class L7e व्हीकल है, जिसका मतलब तकनीकी रूप से चार पहियों वाली साइकिल होता है, लेकिन एक कॉपैक्ट कार के रूप में इसे डिजाइन किया जाता है। इसमें यूनिबॉडी चैसेस छोटी बैटरी और छोटा सा कार्बन फुटप्रिंट भी दिया गया है। इसके 90% कंपोनेंट्स यूरोप में ही बनाए जाते हैं। इस व्हीकल के मार्केट में लांच होने से पहले ही 30,000 रिजर्वेशन बुक किए जा चुके हैं।

Microlino

बता दे यह कार सबसे पहले स्विजरलैंड में उपलब्ध कराई गई थी, तब इसकी कीमत $15,340 यानी लगभग 12 लाख रुपए के करीब थी। वहीं यूरोप में इसकी कीमत $13,400 यानी करीबन 10.5 लाख रूपये के आसपास तय की गई है। स्विस के कस्टमर के लिए इसकी डिलीवरी गर्मियों में शुरू की जाएगी, तो वहीं यूरोप में इसके दूसरे हफ्ते में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

Kavita Tiwari