best return share: बुलेट बनाने वाली कंपनी ने दिया 250000% से ज्यादा का रिटर्न, करोड़पति बनें इन्वेस्टर्स

बुलेट बाइक और ट्रक बनाने वाली कंपनी यानी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर में पिछले कुछ सालों के अंदर ही 250000 परसेंट के उछाल के साथ सबसे ज्यादा रिटर्न प्रॉफिट (Eicher Motors Share Returns) मिल रहा है। आयशर कंपनी (Eicher Company) के 1 शेयर की कीमत ₹2700 के पार पहुंच गई है। बता दे आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के 52 हफ्ते के लेवल पर यह सबसे हाईएस्ट रेट ₹2,995.35 है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 हफ्तों का लो लेवल 2,110 रुपए रहा है।

Eicher Motors

1 साल में शेयर होल्डर बने करोड़पति

गौरतलब है कि आईसर मोटर्स में इन्वेस्ट करने वाले शेयर होल्डर्स करोड़पति बन गए है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक उनके शहर में 16 अक्टूबर 1998 को आयशर कंपनी के एक शेयर की कीमत 1 रूपये थी। वहीं कंपनी के शेयर की कीमत 9 जून 2022 को बीएसई में ₹2711.40 पैसे के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर ने इस पीरियड में करीबन 250000 परसेंट का उछाल लिया है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने 16 अक्टूबर 1998 को कंपनी के 1 लाख के शेयर में अपना पैसा इन्वेस्ट किया था, तो मौजूदा समय में उसके इन शेयर की कीमत 27,11,00000 रूपये हो गई है।

Eicher Motors

बतादे आयशर मोटर्स के शेयर 12 जून 2012 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक ₹199 52 पैसे के स्तर पर थी कंपनी ने 9 जून 1922 को ₹2711 40 पैसे के स्तर पर कंपनी का शेयर मार्केट को बंद किया था ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने 22 जून 2012 को कंपनी के 100000 शेयर में अपना पैसा इन्वेस्ट किया था तो मौजूदा समय में उसके उस इन्वेस्ट का प्रॉफिट 13.58 लाख रुपये में बदल गया है। कंपनी के शेयरों में बीते 1 महीने में 12% का जबरदस्त उछाल आया है। वहीं 6 महीने में आईसर मोटर्स के शेयरों में 7 फ़ीसदी का उछाल देखा गया है।

Kavita Tiwari