बिहार मे 300 नए डीलरों की होगी जल्द बहाली, राशन कार्ड बनाने के नियम में भी बड़ा बदलाव

New dealers in Bihar: बिहार राज्य खाद्य आयोग (Bihar state food commission) के अध्यक्ष विद्यानंद विकल (BSFC President Vidyanand Vikal) ने एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान सर्किट हाउस में पोषण और पोषाहार के मुद्दे पर गहन चर्चा की गई। साथ ही समीक्षा बैठक के खत्म होने के बाद उन्होंने मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि जिले में जल्द ही 300 डीलरों की बहाली की जाएगी। इस बहाली के लिए जल्द ही सरकारी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और अनुकंपा पर 19 डीलरों की नियुक्ति होगी। बता दे मौजूदा समय में भागलपुर जिले में 1291 डीलर है। वहीं विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में 1900 ग्रामीणों पर एक डीलर और शहरी क्षेत्र में 1300 की आबादी पर एक डीलर की नियुक्ति करने का फैसला किया गया है।

Bihar state food commission

जल्द रद्द कर दिये जायेंगे इनके राशन कार्ड

इस दौरान उन्होंने बताया कि भागलपुर जिला अनाज के वितरण के मामले में पूरे राज्य में दूसरे नंबर पर आता है। राशन का वितरण यहां पर सही और सुचारू ढंग से होता है। वह इस दौरान अध्यक्ष ने राशन कार्ड के फर्जी मामलों को रोकने के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सभी फर्जी राशन कार्ड को जल्द ही रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही जिन की मृत्यु हो गई है उनकी राशन कार्ड को भी रद्द किया जाएगा और जिनके पास सरकारी नौकरी है या टैक्स रिटर्न भर रहे हैं उन लोगों का राशन कार्ड भी रद्द किया जाएगा।

Bihar state food commission

परिवार से हुए अलग तो भी बनवा सकते हैं राशन कार्ड

इस दौरान उन्होंने एक खास बात का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जो लोग परिवार से अलग होकर राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका कार्ड भी बनाया जाएगा। इसमें उस लड़की का नाम भी शामिल होगा, जिसकी शादी नहीं हुई या फिर जो ससुराल में रह रही है।

Bihar state food commission

इस दौरान उन्होंने एसएफसी के जर्जर गोदाम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि ये गोदाम 5000 टन की क्षमता का है। इसकी जल्द से जल्द मरम्त हो। फिलहाल अनाज को सुरक्षित रखने के लिए अलग से गोदाम बनाने की सलाह दी। बता दे उन्होंने सभी गोदामों पर धर्मकांटा लगाने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि कम अनाज मिलने की शिकायत को दूर किया जा सके।

Kavita Tiwari