Varanasi-Howrah Bullet Train: वाराणसी से हावड़ा तक जाने वाली भारत की बुलेट ट्रेन (Varanasi-Howrah Bullet Train) जल्द ही शुरू होने वाली है। यह बुलेट ट्रेन बिहार के रास्ते से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Hawrah) तक जाएगी। फिलहाल दिल्ली से हावड़ा का रूट भारतीय रेल का सबसे व्यस्त मार्ग माना जाता है. ऐसे में सबके मन में यह सवाल उठ रहा है कि कब पटना और दिल्ली के बीच की दूरी कम होगी।
गौरतलब है कि बुलेट ट्रेन के 12 प्रोजेक्ट (Varanasi-Howrah Bullet Train Prohject) पर तेजी से काम चल रहा है। ये योजनाएं जल्द ही दो हिस्सों में पूरी होने वाली है, जिसके मद्देनजर दिल्ली से वाराणसी (Delhi To Varansi Train Route) और वाराणसी से हावड़ा के लिए अलग-अलग प्रोजेक्ट (Bullet Train Project) पर सरकार काम कर रही है। दोनों प्रोजेक्ट के लिए शुरुआती सर्वे का काम भी पूरा हो गया है। हालांकि इसके नतीजे रेलवे की ओर से फिलहाल सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
सर्वे को लेकर रेल मत्री ने साफ किया रूख
रेलवे की ओर से सर्वे की रिपोर्ट (Varanasi-Howrah Bullet Train Survey Project) को सार्वजनिक न किए जाने के पीछे की वजह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों की जिज्ञासा का कारण बनी हुई है। सभी जाना चाहते हैं कि वह कब बुलेट ट्रेन से सफर कर पाएंगे और कब यह कह पाएंगे कि दिल्ली अब दूर नहीं है… वहीं लोगों की इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwani Vaishnav) ने इससे जुड़े कुछ सवालों का जवाब देते हुए रेलवे का रुख साफ किया है।
कुछ राज्यों में क्लीयर हुए बुलेट ट्रेन का रुट मैप
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बुलेट ट्रेन का रूट लगभग क्लियर ही माना जा रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह रूट आगरा, लखनऊ और कानपुर से होकर वाराणसी जाएगा। तो वहीं दूसरी और झारखंड में बुलेट ट्रेन का धनबाद से गुजरना तय माना जा रहा है, लेकिन बात अगर बिहार की करें तो बता दे बिहार में ट्रेन के रूट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। दरअसल इस रूट को लेकर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। साथ ही बुलेट प्रोजेक्ट को लेकर अलग-अलग मैप भी बताए जा रहे हैं, जिसमें पटना के रास्ते से बुलेट ट्रेन के गुजरने का दावा भी किया जा रहा है।
पहला प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद होगी दूसरी शुरूआत
ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह दोनों शहर एक रूट पर कवर नहीं हो सकते, इसलिए प्रोजेक्ट इसमें से किसी एक शहर से होकर ही गुजरेगा। हालांकि इस मामले में रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिसे लेकर पुख्ता कोई रिपोर्ट जारी की जा सके।
वही रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का कहना है कि देश में हाई स्पीड रेल का पहला प्रोजेक्ट पूरा और सफल होने के बाद दूसरे किसी अन्य प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा। फिलहाल अहमदाबाद से मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इस रेलमार्ग पर काम पूरा हो जाने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू करने के उपरांत इसका अध्ययन किया जाएगा। इसकी सफलता के आधार पर अन्य मार्ग पर बुलेट ट्रेन की योजना को स्पीड दी जाएगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024