प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को क्रेडिट लोन सरकारी योजनाओं के लिए जन समर्थ पोर्टल को लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए सरकारी स्कीम के मद्देनजर अब लोन (Government Lone Scheme) लेना बहुत आसान हो गया है। बता दे इस पोर्टल से 13 सरकारी स्कीम के मद्देनजर लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन (Online Lone Application on Jan Samarth Portal) करना होगा। फिलहाल चार श्रेणियों के लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा दी गई है। इसमें शिक्षा, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर, कारोबार शुरुआत और जीवन यापन लोन शामिल है।
जन समर्थ पोर्टल की हुई शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस सरकारी वेब पोर्टल (Jan Samarth Portal) के जरिए लोन के आवेदन से लेकर उसकी मंजूरी तक सब काम जन समर्थ पोर्टल पर ही ऑनलाइन (Jan Samarth Portal Online Application) होगा। इस पोर्टल में आवेदक अपने लोन की स्थिति भी देख सकते हैं। साथ ही यह भी जान सकते हैं कि उन्हें लोन कब मिल सकता है और अगर लोन में किसी तरह की परेशानी आ रही है, तो वह क्या है… आवेदक लोन न मिलने की शिकायत भी ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
बता दे जन समर्थ पोर्टल एक डिजिटल पोर्टल है, जहां पर 13 क्रेडिट लोन सरकारी योजनाएं मौजूद है। इस पोर्टल के जरिए लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति बड़ी आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही अपनी पात्रता और एलिजिबिलिटी की जांच भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर कर्ज लेने का इच्छुक लोन के लिए पात्र है तो वह पोर्टल पर इसके लिए आसानी से अप्लाई कर सकता है। इसके साथ ही उसे हाथों-हाथ डिजिटल अनुमति भी मिल जाएगी और वह इसका लाभ उठा सकेंगे।
जन समर्थ पोर्टल पर कैसे करें अप्लाई
अगर आप सरकार की जन समर्थ पोर्टल पर अप्लाई कर लोन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह जरूरी है कि लोन के लिए जो चार श्रेणियां बनाई गई हैं आप उनके बारे में पहले जान लें। इस कैटेगरी एजुकेमेंशन लोन, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर लोन, बिजनेस एक्टिविटी लोन और लिवलीहुड लोन की अपनी एक अलग कैटेगरी है, जिन्हें कई योजनाओं की लिस्ट में रखा गया है। लाभार्थी जिस कैटेगरी के तहत लोन लेना चाहता है। उसके लिए पहले उसे इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने होंगे। इन जवाब के जरिए लाभार्थी की योग्यता की जांच की जाएगी और उसे ग्राहक लोन के लिए पात्र है या नहीं यह देखा जाएगा… जिसके बाद उसे ऑनलाइन लोन फॉर्म भरने की अनुमति दी जाएगी।
जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप सरकार की जन समर्थ पोर्टल वेबसाइट पर लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो बता दें आपके पास पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, आधार नंबर जैसी जरूरी कागजात का होना जरूरी है। साथ ही अगर आप लोगों के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो ध्यान रखें इनमें से कोई भी दस्तावेज कम होने पर आप लोन एप्लीकेशन कैंसिल हो सकती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024