free lpg cylinder scheme : बढ़ती महंगाई में सरकार (Government) ने अपने राज्य के वासियों को कुछ ऐसा देने का फैसला किया है जिससे रसोईघर का बिगड़ा बजट ना सिर्फ संभल जाएगा, बल्कि साथ ही लोगों को महंगाई की मार से भी कुछ हद तक राहत भी मिलेगी। सरकार अपने इस फैसले के मद्देनजर हर परिवार को सालाना 3 गैस सिलेंडर मुफ्त (3 LPG Cylinder Free) में देने का फैसला कर रही है। खास बात यह है कि सरकार ने यह फैसला कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में लिया है, जिसके बाद अब भारी तादाद में राज्य वासियों को इसका फायदा मिलने वाला है।
सालाना 3 सिलेंडर मिलेंगे मुफ्त
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोवा सरकार ने राज्य वासियों के बिगड़े रसोई बजट को सुधारने के लिए एक बड़ा फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया है, जिसके मद्देनजर राज्य में अब हर परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर सालाना मुफ्त में दिए जाएंगे। बता दें भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में तीन गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, जिसे हकीकत का अमलीजामा पहनाते हुए मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कैबिनेट की बैठक के दौरान अहम घोषणा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद कुमार सावंत ने एक ट्वीट कर इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि कैबिनेट के नए वित्तीय वर्ष में भाजपा के घोषणा पत्र में दिए गए वादे के मुताबिक तीन सिलेंडर मुफ्त देने की योजना को पूरा करने का फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले पर मुहर लगने के बाद से इसी महीने से लोगों को सालाना 3 गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024