इन दिनों देश भर के तमाम हिस्सों में बिजली संकट अपने चरम पर है। ऐसे में बिजली की समस्या से निजात के लिए भारत सरकार (Indian Government) की सभी राज्य सरकारों (State Government) के साथ मिलकर अलग-अलग तरह के प्लान बना रही है। इस कड़ी में जहां एक तरफ बिजली संकट को लेकर कई राज्यों को बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं तपती गर्मी में बिजली कटौती का संकट लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। ऐसे मुश्किल दौर में बिजली के संकट से निजात पाने के लिए ग्रीन एनर्जी प्रक्रिया (Green Energy) न सिर्फ मददगार साबित होगी, बल्कि साथ ही इससे रोजगार भी मिलेगा।
क्या है सोलर पैनल सब्सिडी
दरअसल अगर आप अपने छत पर आसानी से सोलर पैनल (Rooftop Solar Panel) लगवा सकते हैं तो आप न सिर्फ अपनी जरूरत की बिजली पैदा कर उसका मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं, बल्कि आप इसके जरिए सरकार की मदद भी कर सकते हैं और बेहद कम लागत के साथ बिजली उत्पादन कर सकते हैं। खास बात यह है कि आपकी इस लागत को घटाने के लिए सोलर पैनल पर आप को सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जाएगी। सोलर पैनल लगवाने में आने वाले खर्च पर आपको सरकार की ओर से कितनी और कैसे सब्सिडी (Rooftop Solar Panel Subsidy) मिल सकती है, इसके बारे में विस्तार से जानें।
क्या और कितनी बिजली की है जरूरत
अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जरूरी है कि आप यह समझे कि आप को कितनी बिजली उत्पादन की जरूरत है। आपके घर में बिजली से चलने वाले उपकरणों की संख्या कितनी है। उदाहरण के तौर पर अगर आपके घर में दो से तीन पंखे, एक फ्रिज, 6 से 8 एलईडी बल्ब, एक पानी की मोटर, एक टीवी समेत कुछ बिजली उपकरण चलते हैं, तो आपको इसके लिए एक दिन में 6 से 8 यूनिट बिजली की आवश्यकता है। तो आपको अपना सोलर पैनल लगाने से पहले इस बिजली उत्पादन के आंकड़े को खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए।
मालूम हो कि मोनोपर्क बायफेशियल सोलर पैनल इस समय नई टेक्नोलॉजी के साथ सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ से पावर जनरेट होती है। ऐसे में अगर आप इस तरह के चार सोलर पैनल को मिलाकर लगाते हैं, तो आपको रोजाना 6 से 8 मिनट की बिजली आसानी से मिल जाएगी। बता दे ये चार सोलर पैनल 2 किलो वाट के होते हैं।
सरकार देगी सोलर पैनल पर सब्सिड
इसकी सबसे बड़ी और खास बात यह है कि भारत सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से आपको सोलर रूफटॉप योजना के मद्देनजर सब्सिडी भी दी जा रही है। आप डिस्कॉम के पैनल में शामिल किसी भी विक्रेता द्वारा अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं और सब्सिडी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपको रूफटॉप सोलर पैनल का 5 साल तक रखरखाव करने की जिम्मेदारी भी दी जाती है।
बता दे अगर आप 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको सरकार की ओर से 40% की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा अगर आप 10 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 20% की सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी राज्य और स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्धारित की जाती है।
सोलर पैनल लगवाने में आता है कितना खर्च
बता दे सोलर पैनल लगवाने में ज्यादा खर्च नहीं आता उदाहरण के लिए अगर आप 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगवा रहे हैं, तो इसमें आपका 1.20 लाख रुपए खर्च आएगा जिसमें आपको 40% की सब्सिडी मिल जाएगी। ऐसे में आप की लागत करीबन ₹72000 की होगी और सरकार की ओर से आपको ₹48000 सब्सिडी के तौर पर मिल जाएंगे। बता दे हर सोलर पैनल की लाइफ करीबन 25 साल की होती है। ऐसे में आप आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाकर अपने सोलर पैनल के लिए अप्लाई कर सकते हैं और 30 दिनों के भीतर आपका सोलर पैनल लग जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024