देश में इन दिनों हर जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ रही है। वहीं देश के केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) के प्रयोग को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस कड़ी में क्या आप जानते हैं कि आप अपनी पेट्रोल डीजल की गाड़ी को भी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनवा सकते हैं। इसके लिए आप बेहद कम बजट में अपनी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price today) की गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट (Convert Petrol-Diesel Car Into Electric Car) कराकर महंगी इलेक्ट्रिक व्हीकल कार खरीदने से बच सकते हैं।
पेट्रोल डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार बदलने में कितना खर्च आता है?
जब भी बात इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की आती है तो हर कोई यही कहता है कि पेट्रोल-डीजल की गाड़ी के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीकल बेहद महंगे है। ऐसे में उनका बजट उन्हें इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की अनुमति नहीं देता। यही वजह है कि वह पेट्रोल डीजल की गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं। बता दे एक साधारण पेट्रोल डीजल की गाड़ी को इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदलने के लिए करीब 4 से 5 लाख रुपये का खर्च आता है। हालांकि इसकी कीमत पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने कार में कितने वोट पावर की मोटर और कितनी क्षमता की बैटरी लगाते हैं।
बता दे पेट्रोल डीजल की गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बदलने का काम ज्यादातर हैदराबाद की कंपनियां करती है। मालूम हो कि यह काम वही कंपनियां करती है, जो इलेक्ट्रिक कारों के पार्ट बनाती है।
इलेक्ट्रिक कार बनाने का प्रोसेस
बता दें कि सामान्य कार को इलेक्ट्रिक कार बनाने में एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिसमें मोटर बैटरी कंट्रोलर और रोलर के इस्तेमाल से नार्मल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदला जाता है। खास बात यह है कि आप जितने किलो वाट की बैटरी लगाएंगे और जितने किलोवाट की मोटर लगाई जाएगी, उसके आधार पर आपकी कार का खर्च तय होगा। 20 किलो वाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 12 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी के खर्च के आधार पर आपकी पेट्रोल डीजल कार को 4 लाख के खर्च पर इलेक्ट्रिक कार बनाया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक कार में प्रति किलोमीटर पर कितना खर्च आता है?
गौरतलब है कि सामान्य तौर पर अगर इलेक्ट्रिक कार और नई डीजल कार के उदाहरण के आधार पर इसके खर्च को समझा जाए, तो टाटा नेक्सन में पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्प मौजूद है। टाटा नेक्सन की पेट्रोल और डीजल में 16 से 22 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है। मौजूदा समय में पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर की माइलेज पर 16 किलोमीटर चलता है। ऐसे में प्रति किलोमीटर 6.25 पैसे का खर्च आता है।
बात डीजल के आधार पर करें तो मौजूदा समय में डीजल की कीमत ₹95 है। ऐसे में प्रति किलोमीटर की लागत एक टाटा नेक्सन कार 4.31 रुपए की माइलेज पर देती है। वही बात टाटा नेक्सन के इलेक्ट्रिक कार यानी Tata Nexon EV की करें तो बता दे फुल चार्ज करने पर यह 30.2 यूनिट बिजली खर्च के साथ यह कार दौड़ती है, जिसके मुकाबले यह ₹6 यूनिट बिजली की दर का खर्च प्रति किलोमीटर देती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह 181.2 रुपए का खर्च लेती है और 300 किलोमीटर चलती है। इस तरीके से इसका प्रति किलोमीटर खर्च पैसे का होता है।
ऑल ओवर पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के मुकाबले आने वाला खर्च आधे से भी कम होता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों पर यह बात एकदम सटीक बैठती है- महंगा रोए एक बार सस्ता रोए बार-बार…
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024