मकान बनवाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, फिर गिरा सीमेंट और सरिया का रेट, ये है मौजूदा कीमत

rate of cement and bars: भारत सरकार ने डीजल की कीमत घटा दी है, जिसके वजह से सीमेंट और सरिया की कीमतों पर भी असर पड़ रहा है। मई महीने में प्रति बोरी 400 रुपए की दर से बिकने वाली सीमेंट की कीमत का का रेट कम हो कर प्रति बोरी 385 से 390 रुपए हो गया है। जबकि सरिया का भाव भी कमा है। बता दें कि प्रति किलो 75 रुपए के हिसाब से बिकने वाला छड़ की कीमत 60 रूपए प्रति किलो हो गया है। एक बोरी सीमेंट का रेट 10-15 रूपए कमा है, वही सरिया की कीमत प्रति किलो 15 रुपए कमा है। रेट में कमी होने से मकान बनवा रहे लोगों को थोड़ा राहत मिला है।

इस वजह से कम हो रही कीमत 

बता दें कि मार्च एवं अप्रैल के महीने में लगातार डीजल की कीमत आसमान छू रही थी, जिसके वजह से उत्पादन और परिवहन का खर्च बढ़ रहा था नतीजतन सीमेंट और सरिया के भाव भी बढ़ रहे थे। बढ़ोतरी का हवाला देते हुए कंपनियों के द्वारा दिन-ब-दिन सीमेंट और सरिया के रेट में बढ़ोतरी किया जा रहा था। लेकिन पिछले दिनों जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला लिया, 10 रुपए प्रति लीटर डीजल का रेट कम गया। बाजार पर भी इसका असर दिखने लगा है। जानकारों का कहना है कि बरसात के मौसम में निर्माण कार्य धीमा हो जाता है जिसके वजह से आगामी दिनों में कुछ और रेट कमेगा।

बताते चलें कि लोकल कंपनियों के सरिया की कीमत मार्च के महीने में 55 रुपए प्रति किलो थी, परंतु इसकी कीमत बढ़कर अप्रैल महीने में 70 रुपए हो गई। नामी-गिरामी कंपनियों के सरिया के रेट में 10 से 12 रुपए प्रति किलो गिरावट हुई है। जहां एक महीने पूर्व सरिया की कीमत 80 से 85 रुपए प्रति किलो था जो अब घटकर 70 रुपए हो गया है। भवन निर्माण के बाकी सामग्रियों में कोई खास फर्क नहीं देखने को मिला है। मई महीना के मुकाबले बालू, ईंट और गिट्टी के रेट में 2500 से 5 हजार रुपए तक बढ़ोतरी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि आगामी दिनों में और भी रेट बढ़ सकता है।