पटना में मकान के नक्शे के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, नए नियम के लागू होने के बाद जानें प्रक्रिया

पटना वासियों के लिए यह जरूरी खबर है। पटना में मकान का नक्शा (House Map In Patna) तैयार करवाना है तो पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिहार सरकार (Bihar Government) के नगर विकास एवं आवास विभाग से परामर्श मिलने के बाद अब नगर निगम ने बेवसाइट (Municipal Corporation website In Patna) को ओपन कर दिया है। बता दें कि इसके लिए 26 मई को ही विभाग ने सहमति दे दी थी। नगर के आयुक्त अनिमेश कुमार पराशर (Aanimesh Kumar Prashar) बताते हैं कि फरवरी महीने में ही नई नियम तैयार कर ली गई थी। निगम के नई नियमावली के मुताबिक 10 अप्रैल से पहले ही पोर्टल (Municipal Corporation website Portal) तैयार कर लिया गया था। विभाग से परामर्श नहीं मिलने की वजह से पोर्टल बंद था अब चालू कर दिया गया है।

Building construction rule in Patna

मकान के नक्शें के लिए अब ऑनलाइन करें आवेदन

नगर आयुक्त ने बताया कि 31 मार्च से पहले आए सभी एप्लीकेशन का निवारण कर लिया गया था। लगभग 200 आवेदन पेंडिंग रह गए थे। अब तेजी से सभी आवेदनों का निष्पादन किया जाएगा। मकान के नक्शा बनाने में किसी तरह की कोई रुकावटें नहीं है। प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदन होने के बाद स्थल निरीक्षण करना पड़ता है। जांच के उपरांत में नक्शा की मंजूरी दी जाएगी। सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो गई है। पोर्टल के जरिए ही आवेदन ऑनलाइन करना है। नगर निगम क्षेत्र में ऑफलाइन प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था, वहीं प्रदेश के बाकी नगर निगम निकायों में अभी भी ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था है। जानकारी के मुताबिक, केवल पटना में ही पोर्टल के जरिए नक्शा के लिए आवेदन हो रहा है।

Building construction rule in Patna

बताते चलें कि नए नियम के मुताबिक, नगर विकास व आवास विभाग के वास्तुविद को रजिस्ट्रेशन कराना था जिस वजह से नक्शा बनाने का काम ठप रहा था। विभाग से परामर्श मिलने के बाद एक बार फिर से यह व्यवस्था शुरू हो गई है। शहर के लोगों को मकान बनाने में परेशानी हो रही थी। लोगों को पोर्टल के खुलने का इंतजार था। निगम में एक अप्रैल से ही आवेदन नहीं दे रहे थे। नई व्यवस्था शूरु जाने के बाद घर बनवाने वाले बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा और सुविधा बढ़ेगी।