बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, सरिया के रेट में आई भारी गिरावट, ये है लेटेस्ट रेट

सरिया का भाव आज का: बिहार में अपने सपनों की आशियाने यानी घर बनवा रहे लोगों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। दिन व दिन सरिया की कीमत गिरती जा रही है अब तो आलम यह हो गया है कि 10 रुपए प्रति किलो सरिया के रेट गिर गए हैं। सीमेंट का कीमत स्थिर तो चल रहा है लेकिन उम्मीद है कि इसमें भी जल्द गिरावट होने वाली है। मात्र 10 दिनों के भीतर ही प्रति किलो सरिया की कीमत में 10 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। दादी जी स्टील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रमेश चंद्र गुप्ता बताते हैं कि भारत सरकार के द्वारा कोयला एक्साइज ड्यूटी में कमी की गई जिस वजह से ऐसा हो रहा है।

सरिया का भाव

ये है सरिया के लेटेस्ट रेट

इसके साथ ही इस एस्पांज और एस्पांज प्लेट पर आयात शुल्क बढ़ा दिया गया है। इन दिनों कच्चा माल का निर्यात शुल्क शून्य बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर दिया गया है। इस वजह से देश का रो मटेरियल बाहर कम जा रहा है जिसके चलते देश में उपलब्धता में वृद्धि हो गई है। यही कारण रहा है कि दिन-प्रतिदिन सरिया के रेट में गिरावट हो रही है। बताते चलें कि सरिया के रेट 10 दिनों के अंदर 10 रुपए प्रति किलो नीचे होने के साथ मौजूदा कीमत 75 रुपए किलोग्राम हो गया है।

सरिया का भाव

सीमेट की कीमत मे भी आ सकती है गिरावट 

सीमेंट का कीमत पहले की तरह ही है लेकिन आशंका है कि इसकी कीमत में भी जल्द गिरावट होगी। रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन मणिकांत कहते हैं कि भारत सरकार के द्वारा किए जा रहे ठोस कदम के वजह से सरिया के रेट में कमी आ रही है। अब उम्मीद है कि इसकी कीमत 10 प्रतिशत तक सस्ता होगा। हालांकि सीमेंट का कीमत ज्यों का त्यों है। बाजार में एक बोरी सीमेंट का रेट 375 रुपए से 380 रुपए के बीच है। ब्रांडेड कंपनियों के सीमेंट की प्रति बोरी की कीमत 400 रुपए से ऊपर है। मुझे बताते हैं कि मानसून आने के बाद मकान बनाने का काम धीमा पड़ जाता है जिसके चलते हैं मांग में कमी होती है और यही कारण रहता है कि रेट नीचे लुढ़कना शुरू हो जाता है।