Online Ticket Booking:अगर आप भारतीय रेलवे (Indian Railway) से सफर करते हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें, क्योंकि इसमें कुछ ऐसी जानकारी दी गई है जो आपके लिए बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि आईआरसीटीसी (IRCTC) के एक अकाउंट से अब 1 महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक (IRCTC Ticket Booking New Rule) की जा सकती है। इससे ज्यादा टिकट बुक करने के लिए आपको अपना आधार-पैन इससे लिंक (Link Your Adhan And Pan with IRCTC Website) करना होगा। साथ ही आपको आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग के बदले गए नए नियम को भी फॉलो करना होगा, जिसके मुताबिक आपको केवल एक टिकट के लिए भी आधार की डिटेल देनी अब से जरूरी है।
क्या है IRCTC का नया सिस्टम?
मालूम हो कि आईआरसीटीसी ने अपने टिकट बुकिंग के प्रावधानों में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके मुताबिक अब से रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड सहित पासपोर्ट की जानकारी भी देनी पड़ सकती है। दरअसल रेलवे के दलालों को टिकट बुकिंग के सिस्टम से बाहर करने के लिए आईआरसीटीसी ने यह बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।
आईआरसीटीसी इस नए सिस्टम पर तेजी से काम कर रही है, जिसके मुताबिक अब आप से टिकट बुकिंग के दौरान आधार पैन और पासपोर्ट की जानकारी भी मांगी जा सकती है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अब अगर आप लॉगिन करेंगे तो आपको आधार-पैन या पासपोर्ट नंबर भी डालना पड़ सकता है। ऐसे में इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें।
को रोकने के लिए किया बड़ा फैसला
गौरतलब है कि रेलवे सुरक्षा बल यानी आरपीएफ के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने इस मामले में बताया कि रेलवे आईआरसीटीसी के साथ आईडेंटिटी डॉक्युमेंट लिंक करने की एक योजना पर काम कर रही है। पहले फर्जीवाड़े के खिलाफ जो कार्रवाई होती थी, वह ह्यूमन इंटेलिजेंस पर आधारित होती थी लेकिन इसका असर ज्यादा नहीं होता था। यही वजह है कि आईआरसीटीसी ने अब से पैन आधार जैसे दूसरे दस्तावेजों को लिंक करवाने का फैसला किया है। इससे टिकट बुकिंग के मामले में फर्जीवाड़े को रोका जा सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024