2 जून को लांच हो रही KIA की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज मे 580 किमी की रेज़ देने कार ऐसे करे बुक

लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के दाम के बीच इन दिनों इलेक्ट्रिक कार की डिमांड देशभर के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार (New Electric Car In India) खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल किया मोटर्स इंडिया(KIA Moters India) की नई इलेक्ट्रिक कार भारत में 2 जून को लांच होने वाली है। बता दे इस कार का नाम EV6 है। कंपनी ने भारत में इस कार की बुकिंग (EV6 Electric Car Booking Start in India) लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी इस कार की बुकिंग कराना चाहते हैं, तो देश के 12 शहरों के चुनिंदा डीलरशिप पर इसकी बुकिंग करा सकते हैं।

EV6

पहले आएं पहले पाएं EV6 इलेक्ट्रिक कार

बता दे कंपनी की ओर से जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट से भी इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ने इस कार के लांच के साथ ही एक स्कीम भी रखी है, जिसके मुताबिक कंपनी ने पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बुकिंग को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। बता दे भारत में बेचने के लिए इस कार की सिर्फ 100 यूनिटी अलॉट की गई है। ऐसे में अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो जल्द से जल्द इसकी बुकिंग कर ले।

EV6

किन 12 शहरों में हो रही है EV6 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग

कंपनी द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक यह कार 12 शहरों में जहां उपलब्ध है। उनमें राजधानी दिल्ली – जयंति किआ, गुरुग्राम – ढींगरा मोटर्स, नोएडा – अलाइड मोटर्स, मुंबई – ऑटोबान किआ, पुणे – क्रिस्टल ऑटो, अहमदाबाद – सुपरनोवा किआ और कोस्ट किआ, बेंगलुरु – एपिटोम ऑटोमोबाइल्स और वीसीटी सेंट्रल, जयपुर – राजेश मोटर्स, चेन्नई – कैपिटल किआ, कोच्चि – इंचिओन किआ, हैदराबाद – ऑटोमोटिव किआ और कार किआ, कोलकाता – ईस्टर्न किआ शामिल हैं। इस दौरान इस खास बात का ख्याल जरूर रखे कि आप इस कार की बुकिंग कराने के बाद अगर इसे कैंसिल करते हैं तो भारी भूगतार करना होगा। यानि भारत में इस कार की बुकिंग कैंसिल कराने पर ग्राहक की बुकिंग राशि में से 50,000 रुपये कंपनी की ओर से काट लिये जायेंगे

जल्द करें बुकिंग सिर्फ 100 कार यूनिट ही लॉन्ज होंगी

खास बात यह है कि भारत में इस नई इलेक्ट्रिक कार किआ EV6 कि सिर्फ 100 यूनिट ही बेचने के लिए मार्केट में उतारी गई है। ऐसे में इसकी बुकिंग शुरू होते ही आप जल्द से जल्द इसकी बुकिंग कर लें, वरना कुछ ही मिनटों में इसके सारी यूनिट के खत्म होने के अनुमान जताया जा रहे हैं, क्योंकि यह कार काफी लंबे समय से डिमांड में चल रही है।

EV6

गौरतलब है कि कंपनी में EV6 के अलावा EV6 लाइट, EV6 एयर, EV6 वॉटर और EV6 अर्थ नाम ट्रेडमार्क करने के लिए भी आवेदन दिया है। यह सभी इलेक्ट्रिक कार के अलग-अलग वैरीअंट के नाम हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस कार की बुकिंग करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द करें।

सिंगल चार्ज मे 580 किमी की मिलेगी रेज़

किआ कार इंडिया की इस EV6 इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो बता दे यह आपको EV के साथ 77.4 किलोवाट आर बैटरी पैक के साथ मिल रही है। इसकी खासियत इस कार के चारों पहियों को और भी ज्यादा ताकत देती है। साथ ही 321 बीएचपी के साथ 605 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही दमदार 58 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी आपको इस इलेक्ट्रिक कार में मिल रहा है, जो कि 170 बीपीएच ताकत और 350 एनएम पीक तारक टॉर्च बनाता है।

EV6 इलेक्ट्रिक कार की सबसे खास बात यह है कि फास्ट चार्जिंग के साथ ये आपकों जबरदस्त माइलेज भी देता है। बता दे महज 18 मिनट में इस कार की 10 से 80% की चार्जिंग हो जाती है। ऐसे में यह ज्यादा दमदार बैटरी रेंज 528 किलोमीटर की कैपेसिटी भी आपको देती है। दमदार बैटरी सिंगल चार्ज और 400 किलोमीटर की माइलेज के साथ इलेक्ट्रिक कार बेहद बेहतरीन है।

Kavita Tiwari