गजब ढ़ा दिये! परीक्षा में छात्र ने लिखा खेसारी लाल यादव का ये गाना, वायरल हुई कॉपी

बिहार (Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) से इस समय एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सोशल मीडिया (social media) पर छाई हुई है। दरअसल ये खबर एक परीक्षार्थी की आंसर शीट से जुड़ी है। गोपालगंज के एक छात्र को भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) का एक गाना इतना पसंद आ गया है, कि उसने अपनी 11वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में पूरा का पूरा गाना ( Student wrote khesari Lal Yadav song in answer sheet) लिख डाला है। इसके साथ ही उसने खेसारी लाल यादव का भी विश्लेषण बेहद रोमांचक अंदाज में किया है। इस अनोखी आंसर शीट की अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

गोपालगंज के ‘लाल’ का ‘कमाल’

मालूम हो कि यह पूरा मामला बिहार के गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित बीपीएस कॉलेज का है, जहां एक सप्ताह से एक छात्र की कारस्तानी के किस्से सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बने हुए हैं। छात्र की कारस्तानी के साथ-साथ कॉलेज का नाम भी चर्चाओं में आ गया है।

Coco Cola Bhojpuri Song

जानकारी के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि बीपीएस कॉलेज भोरे में इंटरमीडिएट के वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। छात्रों की 11वीं की परीक्षा 11 से 21 मई को हुई थी। इस दौरान हिंदी विषय के प्रश्न संख्या 4 के उत्तर में अखिलेश यादव नाम के एक छात्र ने भोजपुरी गाना ए राजा छूटे पसीना गर्मी होला… राजा जाइ बाजार, ले ले आई एगो कोका कोला… लिख डाला है। इसके बाद छात्र की उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर ट्रैंड का हिस्सा बन गई है।

Coco Cola Bhojpuri Song In Answer Sheet

सोशल मीडिया पर इस आंसर शीट के वायरल होने के बाद कॉलेज से लेकर छात्र की कारस्तानी तक लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल इस उत्तर पुस्तिका को लेकर अब तक कॉलेज की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में यह कहना मुश्किल होगा कि यह छात्र द्वारा लिखी गई उत्तर पुस्तिका है या किसी ने जानबूझकर मजाक किया है।

वहीं इस मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ उदय शंकर का कहना है कि- उनके पास इस मामले में अब तक किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जांच के बाद दोषी छात्र के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी।

Kavita Tiwari