bihar ka sonu: बिहार का सोनू की चर्चा सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 11 साल के सोनू ने पढ़ाई को लेकर गुजारिश किया था, जिसका वीडियो काफी देर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद से ही नेता से लेकर बॉलीवुड के अभिनेता तक सोनू की मदद के लिए आगे आए। अब पटना के लोकप्रिय खान सर ने सोनू कुमार पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। खान सर ने कहा है कि 11 वर्षीय सोनू काफी तेज लड़का है। जीवन में शिक्षा का महत्व सबसे जरूरी है और सोनू ने उसी की डिमांड की है। खान सर ने कहा कि यह बच्चा आईएएस अफसर से भी आगे जाएगा।
क्या कहा खान सर ने ?
बता दे कि सोनू का ड्रीम है कि वह एक दिन आईएएस बने। इसको लेकर पटना के फेमस खान सर ने अपने वीडियो में कहा है कि सोनू काफी तेज है, शिक्षा के प्रति वह बेहद जागरूक है। वो आगे चलकर आईएस से भी आगे की उपलब्धि हासिल कर सकता है। वीडियो में ख्याल सर ने कहा कि हमें किसी एक सीमित क्राइटेरिया में बांधकर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि विक्रम साराभाई, अब्दुल कलाम, स्वामीनाथन, होमी जहांगीर भाभा भी आईएस नहीं बन सके थे। इसलिए इस बच्चे को सीमित ना देखा जाए वो और भी आगे जाएगा।
बता दें कि 11 साल के सोनू का घर नालंदा जिले में है। हाल ही में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुण्यतिथि के मौके पर अपने गांव पहुंचे तो सोनू ने हाथ जोड़कर अपनी पढ़ाई- लिखाई की व्यवस्था कराने की गुजारिश की थी जिसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राजनीतिक चेहरे से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी भी सोनू की मदद के लिए हाथ बनाने लगे। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने सोनू का दाखिला कराने की बात कही। इसे पहले सांसद रह चुके पप्पू यादव ने सोनू के घर जाकर मुलाकात की और 50 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग की। लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने भी वीडियो कॉल से शुरू से बात की थी।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023