भागलपुर जिले के अंतर्गत सन्हौला प्रखंड के अरार गांव के पास हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक के 4 किलोमीटर में हवाई पट्टी बनेगा, यहां आपातकालीन स्थिति में वायुयान उतरेगा। जिला के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सुब्रत कुमार सेन ने इस परियोजना का प्रस्ताव मिलने के बाद भू-अर्जन अधिकारियों को जमीन अधिग्रहण का कार्य तेजी के साथ करने का आदेश दिया है। जबकि फोरलेन ग्रीन फील्ड का निर्माण नेशनल हाईवे-133 के तहत एकचारी से महागामआ तक 26.28 किलोमीटर लंबाई में होगा।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-133 के तहत पैकेज-3 के समाप्ति और पैकेज-4 से शुरू होने वाले जगह से झारखंड के गोंडा के महागामा तक मुंगेर-मिर्जाचौकी चार लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष साहिबगंज के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। फिलहाल सड़क का निर्माण महागामा से हंसडीहा तक चल रहा है। सड़क का निर्माण हो जाने से पीरपैंती के लोगों के लिए देवघर और बंगाल का सफर करने में सुविधा होगी, उनके लिए वैकल्पिक सड़क बन जाएगा। मुंगेर-मिर्जाचौकी चार लेन सड़क निर्माण हो जाने के बाद इस रोड से भागलपुर और पड़ोसी जिले के लोग भी एकचारी-महागामा फोरलेन के रास्ते झारखंड और पश्चिम बंगाल का सफर कर सकेंगे।
हो रहा चौमुखी विकास
इससे भागलपुर शहर में गाड़ियों के अतिरिक्त दबाव से भी राहत मिलेगा। एकचारी-महागाम सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण 209.68 हेक्टेयर में होगा। बताते चलें कि सड़क परियोजना पर कुल 1393.26 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। दूसरी और, चौथे चरण के निर्माण हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रखंडवार 81 मौजा में जमीन दखल करा दिया गया है। चौथे चरण का निर्माण अप्वाइंटमेंट डेट नहीं दिए जाने की वजह से शुरू नहीं हो सका है। इस परियोजना के लिए अभी तक कुल 400 करोड रुपए की भुगतान की जा चुकी है। समक्ष न्यायालय में अब तक 107.20 करोड़ डिपॉजिट किया जा चुका है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023