नहीं है रिजर्वेशन टिकट फिर भी कर सकते हैं यात्रा, Indian Railway का टीटीई भी नहीं रोक सकेगा

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जरिए हर दिन लाखों लोग एक से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। ऐसे में कई यात्री ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अचानक से किसी कारणवश ट्रेन से सफर करना पड़ता है। ऐसे में इन यात्रियों के पास तत्काल रिजर्वेशन (Indian Railway Registration For Ticket) कराने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता या फिर बिना रिजर्वेशन (Indian Railways without reservation ticket Travel) के सफर करना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें काफी असुविधा का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे के द्वारा कुछ नए नियमों (Indian Railway New Rule) में बदलाव किया गया है।

Indian Railways

बिना रिजर्वेशन कैसे करे यात्रा

रेलवे के इस नए नियम के मुताबिक अब आपको यह सुविधा दी जाएगी, जिसके तहत आप बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए एक बात का आप को खास तौर पर ख्याल रखना होगा कि आप प्लेटफार्म टिकट लेना बिल्कुल न भूलें। प्लेटफार्म टिकट लेकर भी आप अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि बाद में आपको टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवानी होगी।

Indian Railways

बता दे प्लेटफार्म टिकट लेकर यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद ही आप टीटीई से संपर्क करें और अपने टिकट जरूर बनवाएं। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि ट्रेन में सीट खाली नहीं होती, लेकिन इसके बावजूद भी टीटीई आपको सफर करने से नहीं रोक सकता। नए नियम के मुताबिक टीटीई आपको सीट खाली ना होने पर रिजर्व सीट देने से मना जरूर कर सकता है, लेकिन यात्रा से रोक नहीं सकता।

Indian Railways

इस नए नियम के मुताबिक आप यात्रा रिजर्वेशन ना होने के बाद भी सिर्फ ₹250 में पेनल्टी चार्ज के साथ अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। इसके लिए यात्री द्वारा ली गई टिकट की कीमत काटकर शेष किराया वसूल लिया जाएगा। बता दे आपका लिया गया प्लेटफार्म टिकट सिर्फ प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए नहीं, बल्कि आपके ट्रेन में चढ़ने की टिकट भी है, लेकिन इसके बाद आपको टीटीई से अपना टिकट जरूर खरीदना होगा और आप जिस श्रेणी में बैठे हैं आपको उसी के हिसाब से अपनी यात्रा का किराया देना होगा।

Kavita Tiwari