भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जरिए हर दिन लाखों लोग एक से दूसरी जगह यात्रा करते हैं। ऐसे में कई यात्री ऐसे भी होते हैं, जिन्हें अचानक से किसी कारणवश ट्रेन से सफर करना पड़ता है। ऐसे में इन यात्रियों के पास तत्काल रिजर्वेशन (Indian Railway Registration For Ticket) कराने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता या फिर बिना रिजर्वेशन (Indian Railways without reservation ticket Travel) के सफर करना पड़ता है, जिसके कारण उन्हें काफी असुविधा का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे के द्वारा कुछ नए नियमों (Indian Railway New Rule) में बदलाव किया गया है।
बिना रिजर्वेशन कैसे करे यात्रा
रेलवे के इस नए नियम के मुताबिक अब आपको यह सुविधा दी जाएगी, जिसके तहत आप बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए एक बात का आप को खास तौर पर ख्याल रखना होगा कि आप प्लेटफार्म टिकट लेना बिल्कुल न भूलें। प्लेटफार्म टिकट लेकर भी आप अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि बाद में आपको टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवानी होगी।
बता दे प्लेटफार्म टिकट लेकर यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद ही आप टीटीई से संपर्क करें और अपने टिकट जरूर बनवाएं। ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि ट्रेन में सीट खाली नहीं होती, लेकिन इसके बावजूद भी टीटीई आपको सफर करने से नहीं रोक सकता। नए नियम के मुताबिक टीटीई आपको सीट खाली ना होने पर रिजर्व सीट देने से मना जरूर कर सकता है, लेकिन यात्रा से रोक नहीं सकता।
इस नए नियम के मुताबिक आप यात्रा रिजर्वेशन ना होने के बाद भी सिर्फ ₹250 में पेनल्टी चार्ज के साथ अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं। इसके लिए यात्री द्वारा ली गई टिकट की कीमत काटकर शेष किराया वसूल लिया जाएगा। बता दे आपका लिया गया प्लेटफार्म टिकट सिर्फ प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए नहीं, बल्कि आपके ट्रेन में चढ़ने की टिकट भी है, लेकिन इसके बाद आपको टीटीई से अपना टिकट जरूर खरीदना होगा और आप जिस श्रेणी में बैठे हैं आपको उसी के हिसाब से अपनी यात्रा का किराया देना होगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024