मुख्यमंत्री नीतीश के समक्ष पढ़ने की इच्छा व्यक्त करने और सरकारी विद्यालयों की पोल खोल कर देश भर में सुर्खियां बटोर चुके “वायरल ब्वाय” बिहार के 11 साल के सोनू की मदद के लिए लगातार लोग आ रहे हैं। नेता हो या अभिनेता हर कोई सोनू के मदद के लिए आगे आ रहा है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सोनू का ऐडमिशन पटना के प्राइवेट स्कूल में करवाया है। सोनू सूद ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है। इसके साथ ही जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सोनू को 50 हजार रुपए की वित्तीय मदद की है। कई और लोग भी सोनू के सहयोग के लिए आ गए हैं। अभिनेत्री गौहर खान ने भी सोनू की मदद करने की इच्छा ट्वीट कर व्यक्त की थी।
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सोनू का दाखिला पटना के बिहटा के एक बड़े प्राइवेट स्कूल में करवाया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि सोनू की सोनू ने सुन ली। स्कूल का बस्ता बांधिए। आपके पूरे एजुकेशन और हॉस्टल की व्यवस्था कर दी गई।
बता दें कि जाप के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव सोनू से मिलने बुधवार को उसके गांव पहुंचे। पप्पू यादव ने सोनू को 50 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया। उन्होंने कहा कि सोनू को आईएएस अफसर बनने तक पढ़ाएंगे। सीएम के सामने बेझिझक अपनी इच्छा व्यक्त कर सोनू ने दूसरे मेधावी बच्चों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है।
सुशील मोदी भी सोनू के घर पहुंचे
इससे पहले बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सोनू से मिलने उनके घर पहुंचे थे और उन्होंने नवोदय स्कूल में एडमिशन कराने की बात कही थी। उन्होंने प्रत्येक महीने दो हजार की मदद की पेशकश की। सुशील मोदी के इस पेशकश पर पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति पटना में बाढ़ के समय अपने घर के गार्ड को छोड़कर भाग जाता है वह किसी को क्या मदद करेगा।
सोनू का इंटरव्यू लेने के लिए सुबह से लेकर रात के लगभग 10 बजे तक मीडिया का जमावड़ा लगा रहता है। भीड़ इस कदर की होती है कि सोनू से 5 मिनट का वक्त लेने के लिए डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को काफी देर इंतजार करना पड़ रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक मीडिया के हर सवाल का सोनू बेबाकी से जवाब दे रहे हैं।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023