पटना में चायवालों को टक्कर देने आया BBA मैगीवाला, नौकरी छोड़कर शुरू किया अपना स्टार्टअप

पटना में रैपर चायवाला (Rapper Chaiwala), आईआईटियन चायवाला (IITian Chaiwala), आत्मनिर्भर चायवाली, बेवफा चायवाला, ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब BBA मैगीवाला (BBA Maggiwala) ने अपना स्टॉल खोला है। पटना के एसके पूरी पार्क के नजदीक राजीव नगर के निवासी रिशु राज‌ (Rishu Raj) ने यह स्टाल खोला है। बता दें कि रिशु ने तमिलनाडु के कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई पूरी की है। रिशु कहते हैं कि बहुत सारे चाय वाले मार्केट में आ गए हैं अब उन्हें टक्कर देने के मकसद से बीबीए मैगीवाला (BBA Maggiwala Rishu Raj) भी उतर गया है।

BBA Maggiwala

रिशु ने बताया कि पढ़ाई के बाहर नौकरी करते थे लेकिन उन्हें केवल 7 हजार रुपए ही तनख़ाह मिलता था। इसके बाद उन्होंने अपना कारोबार शुरू करने का निर्णय लिया। रिशु ने पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर मुहिम से प्रेरणा ली‌। उन्होंने अपने स्टॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई है।

BBA Maggiwala

रिशु ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मार्केट में नौकरी ना के बराबर है ऐसे में बेरोजगारी का आलम काफी ज्यादा बढ़ गया है। सरकार भी कह रही है कि आत्मनिर्भर बनो। बीबीए की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद भी अच्छी नौकरी कहीं नहीं मिली नौकरी मिली भी तो तनख्वा बहुत कम थी। मुझे अपना बिजनेस शुरू करने का आइडिया आया इसलिए मैंने अपना कारोबार खोल लिया।

BBA Maggiwala

बीबीए मैगी वाला ने बताया कि परिवार वालों की वित्तीय हालात ठीक नहीं है ऐसे में मेरे कंधों पर जिम्मेदारी आ गई थी। जब मालूम हुआ कि पटना में लोग हर जगह चाय का स्टाल लगाकर खुद का बिजनेस कर रहे हैं, तो मुझे भी दिमाग में यह ख्याल आया कि मैं मैगी की स्टाल खोल कर अपने परिवार वालों की आर्थिक सहयोग कर सकता हूं।