मुंगेर (Munger) के जमालपुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के लाभार्थियों को अब मनरेगा (Manrega Yojna) के माध्यम से 95 दिनों की मजदूरी (95 Days work in PM Awas Yojana) का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने नया नियम तैयार किया है। सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश का पालन करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया है। अफसरों ने कहा है कि लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु पहले किश्त में 45000 रुपए दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही 210 रुपए के हिसाब से बढ़ती मजदूरी की दर से 30 दिनों का अलग से मजदूरी पेमेंट दिया जाएगा।
अब पीएम आवास योजना में रोजगार भी मिलेगा
मजदूरी भुगतान करने हेतु मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी को अकाउंट अपडेशन करने और मास्टर रोल आधार करने का निर्देश मिला है। बिना मास्टर रोल निकाले मजदूरी भुगतान करना असंभव है। ऐसे में समाज के मद्देनजर काम में तेजी लाने की आवश्यकता है। सरकारी मापदंडों के मुताबिक आवास निर्माण काम शुरू करने के बाद मजदूरी भुगतान के पश्चात ही दूसरी इंस्टॉलमेंट की राशि आवंटित होनी है। इसके बाद लाभार्थियों को दूसरे स्टॉलमेंट में 45 हजार रुपए और 30 दिनों की मजदूरी देने का नियम है। वहीं अंतिम और किसी रेस्टोरेंट में 40 हजार और 35 दिनों का मजदूरी दिया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी नंद किशोर ने जानकारी देते हुए कहा कि लाभार्थियों का आवास निर्माण काम पूरा करने के लिए तीन स्टॉलमेंट में 1,30,000 रुपए प्रखंड और मनरेगा से 19,950 यानी टोटल 1,49,950 रुपए दिया जाना है। हर हाल में लाभार्थियों को 90 से 95 दिनों के भीतर आवास का निर्माण पूरा कर देना है। उन्होंने जानकारी दी कि पहले किश्त के भुगतान के अलावे रोजगार सेवक मैंडेट जनरेट करना प्रारंभ कर सकेंगे। अलग मास्टर रोल सभी लाभार्थियों के लिए निकलेगा। उन्होंने बताया कि अफसरों व कर्मियों को इसको लेकर कई तरह के आवश्यक सुझाव दिए गए हैं।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023