ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symond) का शनिवार देर रात एक कार एक्सीडेंट (Andrew Symon Car Accident) के चलते निधन हो गया। दरअसल इस कार एक्सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स को इतनी गंभीर चोटे आई कि जब उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सा के दौरान ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित (Andrew Symond Death) कर दिया। 46 साल की उम्र में एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symond Age) ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इतनी कम उम्र में उनके निधन (Andrew Symond Dies) से क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके फैंस को भी गहरा झटका लगा है।
जब माइकल कलार्क से बिगड़ गई दोस्ती
एंड्रयू साइमंड्स क्रिकेट जगत का एक नामचीन चेहरा थे। अपने इस जिंदगी के सफर में उन्हें एक बात का मलाल हमेशा रहा कि कभी उनके सबसे करीबी दोस्त रहे माइकल क्लार्क से उनका रिश्ता उनके आखिरी वक्त में बिगड़ गया थाय़ दोनों के बीच की ना सिर्फ वह पक्की दोस्ती टूट गई थी, बल्कि रिश्ते धीरे-धीरे रिश्ता और भी ज्यादा खराब होने लगे थे और इसकी वजह कोई झगड़ा नहीं, बल्कि आईपीएल से मिले पैसे थे।
साइमंड्स ने माइकल क्लार्क पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
दरअसल मौत से कुछ दिन पहले ही एंड्रयू साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Andrew Symonds And Michael Clarke) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने बताया था कि किस तरह उनका दोस्त कप्तान बनने के बाद बदल गया था और जब उन्होंने आईपीएल में बेशुमार दौलत कमाई, तो दोनों के रिश्ते भी टूट गए। एक समय ऐसा भी आया जब टीम के अंतरिम कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम की मीटिंग को छोड़ फिशिंग करने की वजह से एंड्रयू साइमंड्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
आईपीएम मैंच की कमाई बनी दोनों के रिश्ते में जहर
साल 2015 में ऑलराउंडर साइमंड्स ने क्लार्क की जमकर आलोचना की थी। उनके द्वारा की गई आलोचना के बाद क्लार्क ने साइमंड्स पर आरोप लगाया कि वह वनडे मैच के दौरान नशे में धुत होकर आये थे। वहीं अब द ब्रेट ली पोस्टकार्ड पर एंड्रयू साइमंड्स ने अपने और क्लार्क के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी।
इस दौरान उन्होंने कहा था आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी में बड़ी राशि मिलने के बाद क्लार्क उनसे जलने लगे थे। जब क्लार्क टीम से बाहर आए थे तो मैं उनके साथ काफी बल्लेबाजी करता था। इसलिए मैंने उनका पूरा ख्याल रखा। इस दौरान जब मैंने आईपीएल खेलना शुरू किया, तो मुझे आईपीएल से बहुत पैसा मिला। क्लार्क को इससे भी जलन होने लगी और हमारे बीच दूरियां बढ़ने लगी। दोनों के रिश्ते के बीच पैसा आ गया था।
दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी थे साइमंड्स
साइमंड्स ने इस दौरान बताया कि पैसा कई मजेदार चीजें करता है। यह अच्छी बात है लेकिन यह जहर हो सकता है और मुझे लगता है कि इसने हमारे रिश्ते में जहर घोल दिया, जिसके साथ मेरी दोस्ती अब नहीं रही है और मैं जिसके साथ असहज महसूस कर रहा हूं, कभी यह मेरा सबसे करीबी दोस्त हुआ करता था। बता दें आईपीएल के पहले सीजन की नीलामी में महेंद्र सिंह धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी थे।वही ऑलराउंडर के तौर पर एंड्रयू साइमंड्स दूसरे नंबर के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स ने 1.35 मिलियन डॉलर में खरीदा था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024