एंड्रयू साइमंड्स को था बॉलीवुड से भरमार प्यार, अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में किया था काम

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयूज साइमंड्स का शनिवार रात निधन (Andrew Symonds Death) हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रयू सायमंड्स शनिवार रात कार एक्सीडेंट (Andrew Symonds Accident Details) के बाद दुनिया को अलविदा कह गए। एंड्रयू सायमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके फैंस में भी शोक की लहर है। सभी के लिए 46 साल के एंड्रयू का अचानक से दुनिया को अलविदा कह जाना किसी गहरे सदमे से कम नहीं है। साइमंड्स को क्रिकेट जगत से बहुत प्यार था यह बात तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के अलावा उन्हें बॉलीवुड (Andrew Symonds Work In Bollywood Movie) से भी बेहद लगाव था। वह जब भी इंडिया (Andrew Symonds Love For India) आते थे तो कहते थे कि उन्हें यहां का कल्चर और यहां के लोगों को जानने में बेहद दिलचस्पी है।

Andrew Symonds In Bigg Boss

बिग बॉस के घर में एंड्रयू साइमंड्स ने की थी एंट्री

ऐसे में बहुत से लोग एंड्रयू साइमंड्स को उस पहले इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर भी जानते हैं, जिसने बिग बॉस में एंट्री ली थी। अपने बिग बॉस की जर्नी से उन्होंने सबको अपना दीवाना बना लिया था। परंतु साइमंड्स को बॉलीवुड से भी बहुत प्यार था। इतना ही नहीं उन्होंने एक फिल्म में काम भी किया था, जिसके बाद हिंदी सिनेमा जगत के प्रति उनकी चाहत और भी ज्यादा बढ़ गई थी।

Andrew Symonds And Akshay Kumar

एंड्रयू साइमंड्स को था बॉलीवुड से बहुत प्यार

मालूम हो कि एंड्रयू सायमंड्स ने साल 2011 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पटियाला हाउस में काम किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में एंड्रयू साइमंड्स ने खुद का ही रोल किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने मोंटी पनेसर से इंस्पायर्ड फास्ट बॉलर का किरदार निभाया था।

खास बात यह है कि एंड्रयू साइमंड्स की यह भले ही बॉलीवुड में पहली फिल्म थी, लेकिन वह शूट के दौरान सेट पर जरा भी सहमें या डरे हुए नहीं थे। वह पूरी तरह से टीम के साथ मस्ती मजाक करते नजर आते थे। इतना ही नहीं खाली वक्त में अक्षय कुमार के अलावा वह को-स्टार ऋषि कपूर, अनुष्का शर्मा और डिंपल कपाड़िया के साथ भी काफी इंजॉय किया करते थे।

Andrew Symonds

एंड्रयू साइमंड्स ने रियलिटी शो बिग बॉस के पांचवें सीजन में भी हिस्सा लिया था। उस दौरान वह शो में गेस्ट बनकर आए और 2 हफ्ते तक बिग बॉस के घर में बतौर मेहमान रहे थे। सभी जानते हैं कि बिग बॉस में इंग्लिश बोलना बिल्कुल अलाउड नहीं है, लेकिन जब एंड्रयू साइमंड्स ने बिग बॉस के घर में एंट्री की तो कुछ नियम खास तौर पर उनके लिए बदल दिए गए थे। उन्हें इसके लिए छूट दे दी गई थी। उनके लिए बिग बॉस के घर में पूजा मिश्रा को ट्रांसलेटर बनाकर लाया गया था।

इसके अलावा एंड्रयू साइमंड्स सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भी नजर आ चुके हैं। तब उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ स्टेज पर धमाकेदार एंट्री करते हुए लोगों का दिल जीत लिया था।

Kavita Tiwari