क्रिकेट जगत में अचानक से मातम पसर गया है और ऐसा इसलिए क्योंकि 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स के निधन (Andrew Symonds Dies) की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रह चुके एंड्रयू साइमंड्स अब नहीं रहे हैं। शनिवार रात टाउंसविले में एक कार दुर्घटना में साइमंड्स का निधन (Andrew Symonds Death In Accident) हो गया। इस खबर ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है। हर कोई हैरान है कि आखिर कैसे इतनी कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Australian Player Andrew Symonds Dies) दुनिया को अलविदा कह गए।
नहीं रहे एंड्रयू साइमंड्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रयू साइमंड्स की कार शनिवार रात 10:00 हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि इस दौरान उन्हें कई गंभीर चोटें आई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि साइमन को बचाने के सभी प्रयास उनकी गहरी चोटों के चलते विफल रहे।
दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के निधन से शोक की लहर
एंड्रयू साइमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत के साथ-साथ उनके प्रशंसकों में भी शोक की लहर है। किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। क्वींसलैंड पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 10:30 पर हार्वे ब्रांच में यह भयावह हादसा हुआ।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि तेज रफ्तार की वजह से यह हादसा हुआ था, जिसमें कार पलट गई थी। इस कार में सवार थे और हादसा नदी पर बने पुल के पास हुआ था।
एंड्रयू साइमंड्स को इस कार दुर्घटना के दौरान इतनी गंभीर चोटें आई थी कि उन्हें जब तक अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनका निधन हो गया। एंड्रयू साइमंड्स को अस्पताल ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह विफल रहे।
40 साल के एंड्रयू साइमंड्स की मौत को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि- यह हादसा काफी दर्दनाक था। साइमन से पहले इसी साल ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का निधन हो गया था। ऐसे एक साल के अंदर यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत को दूसरा झटका है। क्रिकेट जगत में शोक की लहर है और सभी एंड्रयू साइमंड्स को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024