बिहार में आमस-दरभंगा (Amas-Darbhanga Expressway) लगभग 199 किलोमीटर लंबाई में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) का निर्माण साल 2024 तक 6927 करोड़ रुपए की राशि खर्च ( Amas-Darbhanga Expressway Budget)कर पूरा कर लिया जाएगा। इन दिनों गया जिले में अधिग्रहण की गई जमीन के मुआवजे के लिए भुगतान में तीव्रता लाने का आदेश दिया गया है। राज्य सरकार (Bihar Governmet) के पथ निर्माण मामले के मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने कहा कि 2022 के मई तक 70 फीसद मुआवजा भुगतान करने का टारगेट रखा गया है। बता दें कि यह एक्सप्रेस वे गोपालगंज-किशनगंज नेशनल हाईवे को चतुर्भुज मोहनिया-डोभी हाईवे (Chaturbhuj Mohania-Dobhi Highway) से जुड़ेगा। साथ ही झारखंड (Jharkhand) सीमा से नेपाल (Nepal) सीमा को जोड़ेगा।
जल्द बनकर तैयार होगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे
केंद्र सरकार के द्वारा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे (Amas-Darbhanga Expressway) निर्माण को चार फेजों में करने को लेकर राशि आवंटित कराई गई है। पहले फेज में लगभग 55 किलोमीटर लंबी आमस-शिवरामपुर खंड के निर्माण हेतु 1390 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। दूसरे फेज में 1494.31 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर शिवरामपुर-रामनगर खंड की करीब 54.30 किमी लंबी का निर्माण किया जाएगा। तीसरे चरण में समस्तीपुर के कल्याणपुर से दरभंगा के बलभद्रपुर तक का 1857 करोड़ की राशि खर्च कर 45 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है।
दूसरी ओर, बहुप्रतीक्षित कोइलवर पुल के तीन लेन का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया। बता दें कि 266 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर 1528 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया है। इसके साथ ही आपसे कोईलवर पुल के सिक्स लेन से होकर गाड़ियों का आना-जाना शुरू हो गया। लाखों लोगों को रोजाना जाम की समस्या से निजात मिल गई है। बता दें कि गत वर्ष ही नितिन गडकरी ने ही कोईलवर पुल के तीन लेन का शुभारंभ किया था।
उद्घाटन के मौके पर आरा के सांसद और केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, सांसद अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेनू देवी, पथ विभाग के मंत्री नितिन नवीन, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह समेत बिहार सरकार के कई और मंत्री और विधायक भी मौजूद थे।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023