Love Story:. ट्रेनिंग के दौरान हुई जान पहचान, अब जाति बंधन तोड़ एक दूसरे के हुए बिहार के ये दो अफसर

आमतौर पर साल का मई महीना शादी विवाह सीजन (Wedding Season) के लिए जाना जाता है। इस साल मई में जबरदस्त लग्न भी चल रहा है। शुभ मुहूर्त में रोजाना सैकड़ों शादियां हो रही है। 12 मई को भी तेज लग्न था। नवादा शहर में एक स्पेशल शादी (Special Wedding Story Of BPS Officer) रचाई गई, जो बेहद चर्चा में है। जिले के दो अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए। इस शुभ अवसर पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Bps Officer Anshu Kumari And Vishwajeet Kumar

नवादा जिले के दो उप समाहर्ता ने 12 मई की रात एक दूजे के हुए और सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन की शुरुआत की। दोनों अफसरों ने अंतरजातीय विवाह किया। यह विवाह सामान्य शाखा के पदाधिकारी विश्वजीत कुमार और जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी (Bps Officer Anshu Kumari And Vishwajeet Kumar Wedding) की हुई। दोनों बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। दोनों नवादा (Nawada) जिले में ही नियुक्त है। खास बात यह है कि दोनों अलग-अलग कास्ट (Inter cast Marriage Story In Bihar) के हैं यानी अंतरजातीय शादी है।

जाति को दरकिनार कर बिहार प्रशासनिक अफसरों ने की शादी

बता दें कि दोनों बीपीएससी 62वीं बैच के बिहार प्रशासनिक महकमे (Bihar Administrative Department) के अफसर हैं। सिविल सेवा में दोनों का चयन होने के बाद प्रशिक्षण के दौरान ही दोनों की जान पहचान हुई। नजदीकियां बढ़ती गई अब दोनों ने एक साथ जीवन बिताने का फैसला लिया। नवादा शहर के अशोका मैरिज हॉल में दोनों अफसर एक दूजे के हुए।

Bps Officer Anshu Kumari And Vishwajeet Kumar Marriage

दोनों परिवार के सदस्य शादी के दौरान मौजूद रहें। इसके अलावा जिला प्रशासन के अफसर एडीएम उज्जवल कुमार सिंह, एसडीएम रजौली आदित्य कुमार पियूष, एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती समेत दर्जनभर अधिकारी और समाहरणालय के कर्मचारी उपस्थित थे। दो अधिकारियों का मिलन और प्रेम विवाह की चर्चा खूब हो रही है। लोग नव दंपति के मंगल और सुखद भविष्य की कामना कर रहे हैं।