बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, फिर होगी 83 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली।

बिहार में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज़ है। राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को दूर करने के मकसद से नीतीश सरकार शिक्षकों की बंपर भर्ती करने जा रही है। बता दें कि इस सातवें चरण में उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालयों में 83 हजार 277 से अधिक वैकेंसी है। इनमें सबसे ज्यादा उच्च माध्यमिक स्कूलों के 49 हजार 361 पदों पर बहाली होनी है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में बहाली के लिए नियमावली बनाया जा रहा है।

खबर के मुताबिक माध्यमिक स्कूलों में कुल 33 हजार 916 पद खाली है। एक स्कूल में छह-छह शिक्षकों की बहाली की जानी है। ये शिक्षक अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के होंगे। इसके अलावा संस्कृत और उर्दू के लिए 5791 और कंप्यूटर शिक्षकों के एक हजार से ज्यादा पदों पर बहाली होनी है। इस चरण के लिए ये पद सृजित किए गए हैं।

जानकार बताते हैं कि छठे चरण में कॉमर्स और कंप्यूटर में जितनी वैकेंसी हैं, उतने योग्य उम्मीदवार ही नहीं है। केवल 2012 के एसटीइटी में पास कुछ ही अभ्यर्थी हैं। छठे चरण में अकाउंट और उर्दू विषय के लिए जो वैकेंसी है, उनमें बैकलॉग हैं। उच्च माध्यमिक माध्यमिक में जितने पद रिक्त रह जाएंगे, उसे सातवें चरण में समाहित किया जाना है। बता दें कि सातवें चरण की बहाली की प्रक्रिया कब शुरू होगी, जब छठे चरण की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

बता दें कि बिहार सरकार इन दिनों सरकारी स्कूलों के शिक्षा गुणवत्ता के मामले में काफी ध्यान दे रही है। बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली का दौर चल रहा है तो दूसरी ओर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में लगातार पहल किया जा रहा है।