अगर आप या आपकी फैमिली ज्यादातर सफर ट्रेन में करती है तो यह खबर आपके लिए काम की है। ट्रेन टिकट की बुकिंग के नियमों में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के द्वारा बदलाव किया गया है। अब ट्रेन की टिकट बुकिंग करने वालों को आईआरसीटीसी के द्वारा बड़ी सुविधा प्रदान की जा रही है।
नियम में बदलाव होने के बाद आप एक माह में पहले से अधिक टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। पहले आईआरसीटीसी खाते से 6 बुक टिकट बुकिंग ही कर सकते थे। लेकिन यदि आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ लेते हैं तो इसका लाभ आपके और आपकी फैमिली को मिलेगा।
अपने अकाउंट से आधार जोड़ने के बाद आप एक माह में 12 रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप ट्रेन से कम सफर करते हैं तो भी आपको अपने आधार से आईआरसीटी अकाउंट को लिंक करा लेना चाहिए। इसकी आवश्यकता पड़ने पर आप कभी परेशानी में नहीं आएंगे। आपको इन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा।
- सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
- यहां पासवर्ड एयर यूजर आईडी डालकर लॉगइन करें लें
- होम वाले पेज पर ‘My Account Section’ में ‘Aadhaar KYC’ पर जाएं।
- अब next पेज पर आधार नंबर डालें फिर ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डालकर सत्यापन करें।
- तमाम जानकारी भरने के बाद नीचे ‘Verify’ पर क्लिक करें।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024