केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग बढ़ने से प्रदूषण में कमी तो आएगी ही इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल की महंगी कीमत से लोगों को राहत मिल सकती है। लेकिन पेट्रोल या डीजल गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत बहुत ज्यादा है।
इस पर केंद्र सरकार के परिवहन और राजमार्ग मामले के मंत्री नितिन गडकरी कहते हैं कि आगामी समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम डीजल-पेट्रोल गाड़ियों से कम होंगे। गडकरी ने यह भी कहा कि अगर भारत में अमेरिकी इलेक्ट्रिक गाड़ी निर्माता टेस्ला इलेक्ट्रिक कार बनाती है, तो इससे कंपनी को भी लाभ होगा।
सोमवार को एक प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश में पेट्रोल गाड़ियों की कीमत से कम इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत होगी। गडकरी ने कहा कि अगर भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण करेगी तो उन्हें लाभ होगा। जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने पिछले दिनों ही ट्विटर को खरीदा है।
इससे पहले 26 अप्रैल को नितिन गडकरी ने कहा था कि अगर भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक गाड़ी का बनाने को तैयार है तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन कंपनी को कारों का आयात चीन से नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि एलन मस्क अगर भारत में कार निर्माण को तैयार है तो कोई दिक्कत नहीं है… भारत एक बड़ा बाजार है, यहां आओ और निर्माण शुरू करो। वे भारत से इंपोर्ट कर सकते हैं। बता दें कि गत वर्ष ही उद्योग मंत्रालय द्वारा टेस्ला को कहा गया था कि सरकार की ओर से किसी भी टैक्स छूट पर मंथन करने से पहले आवश्यक है कि कंपनी भारत में अपने इल्केट्रिक गाड़ियों का उत्पादन शुरू करें।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024