बिजली, सड़क के बाद बिहार में उद्योगों को मिलेगा नया आयाम, 12 मई को जुटेगा निवेशकों का हुजूम

बिहार में उद्योग-धंधे को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा इन दिनों लगातार पहल की जा रही है। राज्य का उधोग विभाग प्रदेश की क्षमता‌ को प्रदर्शित करने के लिहाज से देश की राजधानी दिल्ली में 12 मई को निवेशकों का बैठक करने जा रहा है। सूत्र के मुताबिक, बदलते समय में विभाग द्वारा सूबे में उपलब्ध उद्योग के अवसरों को लांच करेगा, जब बिजली, पुलों और सड़कों की उपलब्धता जैसे बुनियादी ढांचे में बहुत परिवर्तन हुआ है।

industries

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की मानें, तो देश और विदेश के भी कुछ निवेशकों ने प्रदेश में बदलते निवेश माहौल को देखते हुए इंवेस्ट करने की दिलचस्पी दिखाई है। उनमें से निवेशकों की बड़ी संख्या 12 मई को होने जा रही बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। सूत्र के मुताबिक काम धंधे के लिए बिहार क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा इन निवेशकों को जमीन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

industries in bihar

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गत शनिवार को देश के पहले इथेनॉल उत्पादन का उद्घाटन पूर्णिया जिले के गणेशपुर में किया गया। केंद्र सरकार द्वारा बिहार को मक्का और चावल पर आधारित इथेनॉल उत्पादन हेतु 17 परियोजनाओं पर मुहर लगा दी है और उन पर काफी तेजी से काम चल रहा है। बता दें कि देश में मौजूद प्लांट गन्ना पर आधारित एथेनॉल उत्पादित करते हैं। बिहार का सीमांचल क्षेत्र चावल उत्पादन के लिए पारंपरिक रूप से प्रसिद्ध है और मक्के की खेती में पिछले 15 सालों में गुणवत्ता और बड़े स्तर पर उत्पादन के लिए और भी मशहूर हो गया है।

Manish Kumar