बिहार के इन जिलों में बनेंगे 15 रोड ओवरब्रिज, अब नहीं करना होगा ट्रेन के आने का इंतजार

बिहार सरकार इन दिनों राज्य में सड़क की बेहतर कनेक्टिविटी के साथ रेल ओवरब्रिज बनाने पर खासा ध्यान दे रही है। राज्य सरकार के पथ निर्माण मामले के मंत्री नितिन नवीन ने जानकारी दी है कि राज्य में 15 रोड ओवरब्रिज का निर्माण केंद्रीय सड़क निधि से कराया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सेतु बंधन योजना के तहत राज्य के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, बेगुसराय, पूर्वी चंपारण, कटिहार, नवादा और दरभंगा जिले में अलग-अलग 15 मुख्य जगहों पर लेवल क्रासिंग यह जगह पर आरओबी बनाने से जुड़े ही प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है।

नितिन नवीन ने कहा कि रोड ओवर ब्रिज के बनने से प्रदेश में जहां एक और जल से होने वाली सड़क हादसों में कमी आएगी, वही जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगी और आना-जाना सुलभ हो जाएगा। मंत्री ने बताया कि राज्य के किसी भी हिस्से से राजधानी पटना 5 घंटे में पहुंचने के सीएम नीतीश कुमार के सपने को हकीकत में बदलने में भी मदद मिलेगी। नितिन नवीन ने प्रदेश के सड़क संरचनाओं के विकास में राजमार्ग मंत्रालय एवं सड़क परिवहन में से मदद के लिए विभाग के मंत्री नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा किया है।

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि दीघा से शेरपुर और दीदारगंज से बख्तियारपुर तक गंगा पथ का विस्तार किया जाएगा। सोमवार को इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की गई। बैठक में बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड के ‌अफसरों को विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन हेतु जरूरी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। मंत्री ने जानकारी दी कि सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को गंगा पथ के मुआयना के दौरान इस पथ के विस्तार को लेकर मंथन की थी।