अब बिहार (Bihar0 के अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है। राज्य के अधिकारियों को जनप्रतिनिधि धमका रहे हैं, उन्हें सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। भागलपुर (Bhagalpur) के सबौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने डीएम से सुरक्षा (BDO appealed to DM for security) की गुहार लगाई है। बीडीओ प्रतीक राज (BDO Prateek Raj) ने कहा है कि 26 अप्रैल की शाम बरारी के मुखिया और उनके सपोटरा द्वारा बदसलूकी की गई है, और उन्हें जान का खतरा है।
बीडीओ के द्वारा बरारी के मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी से कार्रवाई का आग्रह किया। इसके साथ ही बीडीओ और मुखिया के बीच विवाद का कारण व पूरे मामले की तहकीकात करने को एसडीओ को कहा है।
बीडीओ का कहना है कि वह 26 अप्रैल की शाम में डीएम के बीसी कार्यक्रम खत्म होने के पश्चात ब्लॉक दफ्तर में पंचायत कर्मियों के साथ सप्ताहिक मीटिंग कर रहे थे। इसी कड़ी में शाम लगभग 7 बजे बरारी के मुखिया और उनके समर्थकों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। इससे बैठक में बाधा उत्पन्न हो गई। कार्यालय से अपने रूम में जाने के दौरान मुखिया और उनके सपोर्टरों द्वारा उन्हें गालियां दी गई और जान से मारने तक की दी।
प्रतीक राज ने मुखिया पर आरोप लगाया है कि वे सरकारी आवास में अकेले रहते हैं। समर्थकों ने गाड़ी में रखे सरकारी कागजातों को फाड़ दिया। बीडीओ ने मुखिया पर हरिजन एक्ट में फंसाने और महिला द्वारा झूठे मुकदमे में डालने की बात कही। उन्होंने डीएम को कहा कि ऐसे समय में फरका के सरपंच राजेश कुमार यादव और अन्य ग्रामीणों द्वारा उन्हें सुरक्षित आवास तक लाया गया। इस बाबत उन्होंने मुखिया से संपर्क साधने की कोशिश की तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024