अपने लाजवाब स्वाद के लिए मशहूर मुजफ्फरपुर की सुप्रसिद्ध शाही लीची (Muzaffarpur Shahi Litchi) का स्वाद अब इंग्लैंड और मलेशिया के लोग चखेंगे। इस वर्ष जिले के लीची को मलेशिया और इंग्लैंड (Muzaffarpur Shahi Litchi Sale In England) भेजने की तैयारी शुरू हो रही है। शहर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर मनिका और पुनास गांव के बगीचे से लीची (Shahi Litchi) भेजने की कवायद शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक एक्सपोर्ट इम्पोर्ट कंपनी के सहयोग से मनिका के रजनीश और पुनास के प्रिंस कुमार लीची का एक्सपोर्ट करेंगे। 15 मई तक पहली खेप भेजने जाने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा, तो इस साल इंग्लैंड और मलेशिया 50 टन लीची भेजी जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय बाजार और दूसरे राज्यों से भी लिची की भारी डिमांड है। पिछले 2 वर्ष को कोविड के चलते किसानों को काफी क्षति हुआ था, लेकिन इस वर्ष अच्छे आमदनी की उम्मीद है। किसानों को बारिश का इंतजार है। इसके होने से फल में ललापन बढ़ेगा और मिठास आएगी।
बता दें कि साल 2018 में ही मुजफ्फरपुर के शाही लीची को भागलपुर के जर्दालू आम, कतरनी चावल और मगही पान के साथ जीआई टैग प्राप्त हुआ था। लीची ग्रोअर्स एसोसिएशन ऑफ बिहार को शाही लीची के लिए रजिस्ट्रेशन दिया गया है।
कांटी प्रखंड के लीची किसान शंभू नाथ चौबे ने कहा कि लीची पर ही गांव के लोगों की आमदनी निर्भर है। गांव में छोटे और बड़े किसान हैं। पीछे सुधा डेयरी है जिस वजह से पानी प्रदूषित हो रहा है। आम के हजारों पौधे और लीची सूख चुके हैं। भीषण गर्मी के चलते फल नीचे गिर रहे हैं। काफी नीचे जलस्तर चला गया है। उन्होंने सरकार से लीची अनुसंधान केंद्र या अन्य किसी जरिए किसानों की सहयोग की अपील की है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024