राजधानी पटना की बदल जाएगी सूरत, शिमला के मॉल रोड के तरह ही शहर मे बनेगा गौरव पथ

राजधानी पटना को चकाचौंध करने को लेकर राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने बड़ी घोषणा की है। बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री राज किशोर प्रसाद ने कहा है कि गंगटोक के एमजी रोड और शिमला के मॉल रोड के तर्ज पर पटना में गौरव पथ के विकास की योजना पर काम किया जाए। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है। विभागीय सभागार में शुक्रवार को पटना शहर में बुडको द्वारा क्रियान्वयन योजनाओं की उप मुख्यमंत्री ने समीक्षा की। उन्होंने इलाके के सभी मैनहोल के ढक्कन को हर परिस्थिति में 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करने का सख्त आदेश दिया।‌‌

गंगटोक के एमजी रोड

उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने बैठक में विभाग के अधिकारियों को निगम क्षेत्र की होल्डिंग की समस्याओं का निवारण करने, नगर निगम को विद्युत बकाया शुल्क दिलाने और टेंडर कमेटी के महीने में नियमित बैठक आयोजित करने को लेकर कार्रवाई के आदेश दिए। तार किशोर प्रसाद ने जानकारी दी कि राजधानी के सभी छह नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए 133.56 करोड़ रुपए की प्राक्कलित राशि से 114 योजनाएं बनाई गई हैं।

गंगटोक के एमजी रोड

बता दें कि 5.88 करोड़ करो रुपए की राशि खर्च का राजधानी के कदम कुआं में वेंडिंग जोन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वेंडिंग जोन में लाइट, पार्किंग की सुविधा, पेयजल, सब्जी और मांस विक्रेताओं के लिए प्रबंध किया जा रहा है। इस परियोजना को नौ माह में पूर्ण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि बैरिया डंपसाइट पर कचरे की निबटारा, जैव-खनन, छंटाई व उपचार आदि कामों के लिए व्यवस्था आरंभ की गई है। इस प्रोजेक्ट का 40 फीसद काम पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट को मई 2022 तक पूर्ण करने का टारगेट रखा गया है।