अपने लाजवाब स्वाद और विशेष सुगंध के लिए सुप्रसिद्ध भागलपुर का जर्दालू आम (Jardalu Mango of Bhagalpur) विदेशों में अपनी रंगत बढ़ा रहा है। जर्दालू आम का स्वाद (Jardalu Mango) इतना लाजवाब है कि दूसरे मुल्कों के लोग भी इसे चखने के अजीज हो गए हैं। पिछले सीजन भी आम की खेप को ब्रिटेन (Jardalu Mango Export) भेजा गया था। इसी सीजन दूसरे देशों में भेजने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस बार से इंग्लैंड के साथ ही श्रीलंका, बांग्लादेश और दुबई में भी जर्दालू आम की सप्लाई की जाएगी।
विदेशी भी चखेंगे भागलपुर का जर्दालु आम
केंद्र के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्विटर पर लिखा है कि भागलपुर के जर्दालू आम को ब्रिटेन तक पहुंचाया जाएगा। मांग के आधार पर अभी तक 500 क्विंटल आम को निर्यात करने की तैयारी है। मई के आखिर तक और मांग बढ़ने की संभावना है। पीयूष गोयल ने जानकारी दिया कि इस वर्ष भी एग्रीकल्चर एंड फूड प्रोसेस प्राधिकरण (Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority) के मदद से लखनऊ के रास्ते आम को विदेश भेजने की तैयारी है। भागलपुर बांका जिले के 27 किसान ने निर्यात के लिए निबंधन करा लिया है।
कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस बार से जर्दालू आम का उत्पादन 6052.79 टन होने का अनुमान है। 3300 टन से अधिक आम भागलपुर और बांका जिला में होने का पूर्वानुमान है। सीधे भागलपुर से ही आम निर्यात करने की तैयारी चल रही है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के विज्ञानी ने कहा है कि इस वर्ष विश्वविद्यालय कैंपस में ही पैक हाउस बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुका है। कृषि सचिव ने इसकी इजाजत दे दी है। बिहार सरकार की ओर से जरूरी फाइटोसेनेटरी सर्टिफिकेट की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
बिहार उद्यान के निदेशक नंद किशोर का कहना है कि अपने लाजवाब स्वाद, मिठास व अनूठा रंग होने के चलते जर्दालू आम की सबसे ज्यादा मांग है। बता दें कि साल 2018 में ही भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालू आम को जीआई टैग मिल चुका है। इसके अलावा राज्य के कतरनी चावल, मुजफ्फरपुर की सुप्रसिद्ध शाही लीची और मगही पान को जीआई टैग प्राप्त है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024