टेस्ला (Tesla) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क (Elon Musk) दिनों सुर्खियों में है। एलन मस्क ने बैंकों के साथ चर्चा की। चर्चा के दरमियान उन्होंने कहा कि ट्विटर (Twitter) में नौकरियों की छटनी (Twitter job cuts) हो सकती है। कंपनी की कमाई बढ़ाने के लिए ऐसा कदम उठाया जा सकता है। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक बैंकरों के साथ मीटिंग में मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ‘दक्षता’ बढ़ाने को लेकर बात की, ‘इसमें नौकरी कटौती शामिल है।’
टि्वटर या उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है। पराग अग्रवाल ने कर्मियों से कहा था कि इस वक्त कोई कटौती नहीं होगी। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की नीति डिपार्टमेंट एक ऐसा जोन है, जहां नौकरी की छंटनी की जा सकती है।
इस सप्ताह एलन मस्क की नाराजगी ट्विटर के पॉलिसी हेड विजया गड्डे की प्रतिक्रिया में सामने आई। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के पुत्र हंटर के लैपटॉप से जुड़ी हुई स्पेशल स्टोरीज को कैपिटल हील हिंसा के मद्देनजर सेंसर किया गया था।
टि्वटर के सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ने कहा है कि 44 अरब डॉलर के सफलतापूर्वक अधिग्रहण के पश्चात उनकी पूरी टीम ट्विटर के बेहतरी और इसे बदलने हेतु काम करना निरंतर जारी रखेगी। गुरुवार को पराग अग्रवाल ने ट्वीट जारी कर लिखा है कि ट्विटर को सही दिशा में बदलने, सुविधा को मजबूत करने व बेहतर के लिए मैंने यह काम किया है। जो लगन के साथ काम करते रहते हैं हमें उन लोगों पर गर्व है। वायरल ऑडियो क्लिप में पराग अग्रवाल यह कहते हैं कि जल्द ही एलन उनकी चिंताओं को दूर करेंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024