बिहार में मौसम का बदला रुख, 2 मई तक आंधी-पानी का अलर्ट, इन जगहों का तापमान 4 डिग्री तक गिरा

बिहार (Bihar) में अचानक बदले मौसम के रुख ने प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। मौसम विभाग (Weather Department) ने 29 अप्रैल से 2 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-पानी के आसार (Thunderstorm and Water Alert) जताए हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा (Heat Wave) बह सकती है।‌ खासतौर पर दक्षिण और उत्तर बिहार में आकाश में लगातार बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग विज्ञान केंद्र (Meteorological Department Science Center) ने जताया है। मौसम के अचानक बदले रूप से राज्य का अधिकतम पारा 1 से 4 डिग्री नीचे की और लुढ़का है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पुरवइया हवा का प्रभाव शुरू हो गया है।

Weather Forecast Report

चक्रवाती सिस्टम राज्य के चारों और बन गया है। इसके चलते हवा का रुख अचानक कब बदला हुआ देखने को मिलेगा। मौसम के जारी खेल के बीच राज्य के बक्सर औरंगाबाद में हीट वेव की स्थिति रही। औरंगाबाद, डेहरी और बक्सर का तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच जमुई, नवादा, छपरा और गया में रिकॉर्ड किया गया।‌ बाकी जगहों पर तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच बना रहा।

Weather Forecast Report

बीते 24 घंटे के मुकाबले राजधानी पटना का तापमान गुरुवार को लगभग 4 डिग्री नीचे लुढ़का। पटना का आज का तापमान बुधवार को 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह के समय राजधानी और उसके आसपास के हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे और तेज पुरवइया का प्रभाव रहा। दिन चढ़ने के साथ ही तापमान बढ़ता गया और लोग गर्मी की तपिश से बेहाल नजर आए‌। उधर भीषण गर्मी के बीच प्रदेश वासी बिजली के कटौती से काफी परेशान हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कटौती की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।

Kavita Tiwari