कटिहार वासियों के लिए खुशखबरी है। कटिहार को जाम से निजात दिलाने हेतु पथ निर्माण विभाग द्वारा बाईपास सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार (Nitish Government) को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान होते ही धरातल पर योजना को उतारने का काम भी प्रारंभ हो जाएगा। दो से 3 वर्षों में यह सड़क (Hajipur-Sharifganj Road) पूरी तरह बनकर तैयार भी हो जाएगी।
पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने जानकारी देते हुए कहा कि नया बाईपास सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-81 कटिहार-गेड़ाबाड़ी रोड मार्ग (Katihar-Gedabari Road Route) से हाजीपुर गांव के पास से नेशनल हाईवे-131 ए कटिहार-मनिहारी रोड (Katihar-Manihari Road) को शरीफगंज हवा महल के पास जोड़ेगी। 16.270 शेरशाह हाजीपुर चौक से बरमसिया बुद्धु चक तथा गौशाला रानीघाट होते हुए नेशनल हाईवे-131 (National Highway-131) एक के सीएच 49.900 पर हवा महल शरीफगंज में जाकर मिलेगी। शून्य से 8 किलोमीटर लंबाई में भूमि अधिग्रहण का काम सड़क निर्माण के लिए होगा। जल संसाधन विभाग के अभियंता को 8 से 9.5 किलोमीटर लंबी भू अर्जित का जिम्मा सौंपा गया है।
बताते चलें कि 9.42 किलोमीटर की लंबाई वाली इस सड़क की चौड़ाई 3.5 मीटर होगी। शेरशाह चौक हाजीपुर से बुध चौक और बथनाहा शरीफगंज होते हुए हवामहल शरीफगंज के पास सड़क निर्माण के लिए तकरीबन डेढ़ किलोमीटर भूमि उपलब्ध है। राज्य सरकार को 1750 लाख रुपए का प्रस्ताव सड़क निर्माण हेतु पथ निर्माण विभाग ने सौंपा है। बता दें कि राज्य सरकार इन दिनों सड़कों की कनेक्टिविटी बेहतर करने पर चौकस ध्यान दे रही है। राज्य के अलग-अलग शहरों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए तमाम योजनाओं को स्वीकृत किया जा रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024