बगहा वासियों को जाम से मिलेगा छुटकारा, आरओबी का काम शुरू, जानें कब तक बनकर होगा तैयार

जाम की समस्या से जूझ रहे बगहा (Bagaha) के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। जल्द ही यहां के लोगों को जाम से निजात मिल सकती है। फिलहाल रोड ओवरब्रिज (Over Bridge) के निर्माण ना होने से आने जाने वाले लोगों को प्रतिदिन भीषण जाम से होकर गुजरना पड़ता है। अब मिल रही जानकारी के मुताबिक रोड ओवर ब्रिज (Road Over Bridge) बनाने में आने वाली चिन्हित जमीन को लोग अपने स्तर पर अतिक्रमण कर रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन अतिक्रमण भूमि के लोगों को दो दफा नोटिस भी जारी कर चुका है।

Rob In Bagaha

शुरु हुआ बगहा के सड़क सह पुल का काम

नेशनल हाईवे-727 पर बगहा में बनने वाले सड़क सह ऊपरी पुल के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए एडमिन मैनेजर रौनक कुमार बताते हैं कि सड़क से ऊपरी पुल के बनाने का काम शुरू हो गया है। निर्माण के लिए साइड वर्क भी प्रारंभ हो गया है। डायवर्शन पर इन दिनों काम चल रहा है। फिर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद पिल-अप टेविंग का काम शुरू होना है।

Rob In Bagaha

रौनक कुमार ने जानकारी दी कि दो साल के भीतर रोड ओवरब्रिज को बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने जानकारी दी कि फिलहाल कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है इसके लिए मटेरियल डंपिंग हो रहा है। निविदा प्रकाशित होने के बाद ओवरब्रिज का निर्माण जे.के. इंजीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है। राष्ट्रीय उच्च पथ पर शहर के मध्य ब्रिज निर्माण शुरू होने से लोग खुशी से गदगद हैं। इसके बन जाने के बाद जाम की भीषण समस्या से लोग मुक्त हो जाएंगे।

Rob In Bagaha
File Image

बता दें कि बिहार सरकार का पथ निर्माण विभाग राज्य में सड़कों के निर्माण से लेकर ओवर ब्रिज बनाने में जुटा हुआ है। हाल के कुछ समय में सरकार ने कई पुरानी योजनाओं को तेजी से पूरा किया है, तो वहीं लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को भी ध्यान में रखते हुए कई बाईपास और रोड ओवरब्रिज बनाए हैं।

Kavita Tiwari