ट्रक ट्राइवर का सॉन्ग Video Viral, मोहम्मद रफी का गाना गाकर हुआ फेमस, देखें

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर हर दिन कुछ ना कुछ वायरल (Social Media Latest Viral) होता ही रहता है। हर दिन सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड (Social Media Top Trend) करने वाले वीडियो और तस्वीरें अलग-अलग होते हैं। इस कड़ी में रानू मंडल (Ranu Mondal), भुवन बाड्यकार (Bhuban Badyakar) और सहदेव दिर्दो (Sehdev Dirdo) के बाद अब एक नए सिंगिंग स्टार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो एक ट्रक ड्राइवर का है, जिन्होंने मोहम्मद रफी (Truck Driver Sing Mohammed Rafi Song) का एक ऐसा गाना अपनी आवाज में गाया कि वह लोगों के दिलों से हम पर छा गए हैं।

Truck Driver Kamlesh Uncle Video

वायरल हुआ ट्रक ड्राइवर का वीडियो

ट्रक ड्राइवर के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार मिल रहा है। लोग ड्राइवर को मोहम्मद रफी का गाना गाते देख न सिर्फ भावुक हो गए हैं, साथ ही उनकी आवाज के भी मुरीद हो गए हैं। वीडियो को विवेक वर्मा नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। उनके शेयर करने के बाद ही यह वीडियो तेजी से चर्चाओं में छा गया है।

सोशल मीडिया पर छाये ट्रक ड्राइवर अंकल

बता दे वीडियो को शेयर करने वाले विवेक वर्मा खुद भी एक अच्छे सिंगर है और यूथ के बीच उन्हें खासा पसंद भी किया जाता है। विवेक ने वीडियो को शेयर करते हुए बेहद इमोशनल कर देने वाला कैप्शन लिखा है, जो लोगों के दिलों को छू गया है। विवेक ने ट्रक ड्राइवर  का वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवर को अंकल कहकर संबोधित किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivek Verma (@vvekverma)

विवेक ने कैप्शन में लिखा- आप सभी को कैप्शन पढ़ने की रिक्वेस्ट करता हूं, कमलेश अंकल जीवन भर ट्रक ड्राइवर का काम करते रहे, लेकिन जो मायने रखता है वह यह है कि वह अपनी आत्मा से एक हार्डकोर संगीतकार और एक मोहम्मद रफी प्रशंसक रहे हैं… बहुत कहने पर झिझक करते हुए उन्होंने यह गाना गुनगुनाया… मैंने उनके गायन में आत्मा को महसूस किया, जो कहीं ना कहीं हालातों में गुम हो गई। मैंने यह सिर्फ एक टेस्ट के तौर पर ट्राई किया था, कि उन्हें बता सकूं कि वह कितना अच्छा गाते हैं।

Truck Driver Kamlesh Uncle Video

इसके आगे विवेक ने लिखा- अगर आप लोग इन्हें सुनकर अच्छा महसूस कर रहे हैं और आपको यह कंटेंट अच्छा लगे, तो कमेंट शेयर जरूर करें… मैं उनसे मिलकर कल इन्हें सारे रिस्पांस पढ़कर सुनाउगां और अगर सब ठीक रहा तो मैं इन्हें म्यूजिक स्टूडियो तक ले जाने की कोशिश करूंगा और इनका स्टूडियो में गाने का सपना पूरा होगा। सारे लोगों को जो उनको थोड़ा भी सपोर्ट करेंगे उनको उनकी दुआएं लगेंगी। यह बिल्कुल भी एक मार्केटिंग पोस्ट नहीं है, सिर्फ दिल से दिल तक की बात है.. एक कलाकार के दिल से आप लोगों तक… अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Kavita Tiwari